उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 6251 नए कोरोना संक्रमित, 85 मौत

TheNewsAdda

उत्तराखंड में हर रोज हो रही है हजारों नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, राज्य में आज रिकॉर्ड 6 हजार 251 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, राज्य में आज 85 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई है मौत

राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 74 हजार के पार,

राज्य में अब तक 1 लाख 74 हजार 867 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,

राज्य में अब तक 2502 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,

राज्य में आज 3129 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
 
राज्य में अब तक 1 लाख 20 हजार 350 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,

राज्य में 68 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,

राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 48 हजार 318 एक्टिव केस

देहरादून में सर्वाधिक 2207 और हरिद्वार में हुई 1163 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रुद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ़ में 33 मरीजों की पुष्टि हुई.


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!