शाबाश लक्ष्य..! CWG 2022 में पहला गेम गंवा बाजी जीत गोल्ड का ‘लक्ष्य’ पूरा करने पर सेन को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

TheNewsAdda

Lakshya Sen wins Gold in CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन से तीन गोल्ड मिले। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन सिंगल्स के अपने मैच जीत गोल्ड हासिल किए। डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिल गया, जबकि चौथा गोल्ड टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने जीता।

उत्तराखंड मूल के लक्ष्य सेन की गोल्डन विक्ट्री के बाद जहां उतराखंड झूम उठा है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लक्ष्य को बधाई दी है। 20 वर्षीय लक्ष्य सेन अपने फाइनल मैच में मलेशिया के जेई यंग से पहले दौर में 19-21 से हार गए थे लेकिन दूसरे दौर में ज़बरदस्त वापसी करते हुए 21-9 से शिकस्त दी और तीसरे दौर में भी 21-16 से जीत दर्ज की।

ज्ञात हो कि लक्ष्य सेन से पहले 2014 में पी कश्यप ने गोल्ड जीता था। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा,’ लक्ष्य ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार खेल दिखाया और फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। लक्ष्य भारत की शान हैं। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।’

सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए लिखा है,’ लक्ष्य सेन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ साथ प्रदेश का नाम भी ऊँचा किया है। हमें उन पर गर्व है।’

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री लक्ष्य सेन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सेन ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


TheNewsAdda
BADMINTONCM PUSHKAR SINGH DHAMICWG2022LAKSHYA SENPM MODIPV SANDHUUTTARAKHAND