आज और कल हल्की, पांच से सात के बीच प्रदेश के ज़्यादातर इलाक़ों में बारिश, कुछ जगह ओलावृष्टि: मौसम केन्द्र

TheNewsAdda

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है साथ ही इस दौरान मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.

रोहित थपलियाल, मौसम वैज्ञानिक

मौसम विभाग ने 5 से 7 मई के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है और ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने 6 मई को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है.

गंगोत्री धाम

TheNewsAdda
error: Content is protected !!