तीरथ ने कारपोरेट घरानों से माँगे मेडिकल उपकरण, अडाणी, बिड़ला, महिन्द्रा और पेटीएम ग्रुप मदद को आगे आए

TheNewsAdda

देहरादून
सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोविड के खिलाफ लड़ाई में उद्योगों से सहयोग लेने के लिये देश के जाने माने उद्योगपतियों से वार्ता की है. सीएम न अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार आदित्य बिड़ला से बात कर देवभूमि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया साथ ही कोविड 19 संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते प्रभाव से भी अवगत कराया. सीएम तीरथ रावत ने सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्विपमेंट देने का अनुरोध किया. दोनों उद्योगपतियों ने सीएम तीरथ को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महेंद्रा और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए प्रदेश में कोविड से लड़ाई में सीएसआर के तहत राज्य सरकार का सहयोग करने के अनुरोध किया. सीएम तीरथ ने सहायता मेडिकल उपकरणों के रूप में दिये जाने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि सीधे आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट देने से राज्य सरकार को सरकारी औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी और अनावश्यक विलम्ब नहीं होगा.

आनंद महिंद्रा के साथ वार्ता में सीएम तीरथ ने 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1000 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स, एमआरई मशीन, 10 मेडिकल ऑक्सिजन जेनरेटर ( छोटा अक्सीज़न प्लांट) 500 बी.आइ.पी.ए.पी(BIPAP) 500 सी.पीए.पी(CIPAP) ,मॉनिटर इत्यादि सहित करोना संक्रमण से बचाव के अन्य उपकरण उपकरण उपलब्ध कराने का आग्रह किया. आनंद महिंद्रा ने हर सम्भव सहयोग देने के प्रति सीएम तीरथ को आश्वस्त किया. वर्चुअल मीटिंग में महेंद्रा ग्रूप के वरिष्ठ अधिकारी अनीश शाह , मनोज , श्रुति , कवींद्र सिंह व उज़्बेक ईरानी मौजूद थे.

एक अन्य वर्चूअल मीटिंग में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा से सीएम तीरथ सिंह रावत ने वार्ता की। सीएम तीरथ ने उन्हें भी राज्य की आवश्यकताओं से अवगत कराया. पेटीएम के सीईओ ने 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स उत्तराखण्ड को शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही.
सीएम तीरथ ने आनंद महिंद्रा और विजय शेखर शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोविड से लड़ाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे. वर्चुअल मीटिंग में उद्योग जगत से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल भी मौजूद रहे.


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!