अखाड़ा परिषद हुई भंग! दिगंबर, निर्वाणी और निर्मोही अखाड़े हुए अलग, बनाई वैष्णव परिषद, रामकृष्ण दास अध्यक्ष, राजेन्द्र दास बने महामंत्री

TheNewsAdda

हरिद्वार

कुंभ के समाप्त होते होते संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भंग हो गई है. दरअसल लंबे समय से वैरागी अखाड़े लगातार स्वयं को अखाड़ा परिषद में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. बीते दिनों तेजी से बदले घटनाक्रम के चलते बैरागी अखाड़ों ने आज शाम बैरागी कैंप स्थित दिगंबर अखाड़े में बैठक कर अलग से अखिल भारतीय वैष्णव परिषद का गठन कर दिया. आनन-फानन में इसके अध्यक्ष रामकृष्ण दास और महामंत्री राजेंद्र दास बनाए गए हैं.

हम आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में सभी 13 अखाड़े हैं, जिनमें 7 सन्यासियों के, 3 वैरागियों के, 2 उदासीन परंपरा के जबकि एक निर्मल अखाड़ा है. इन सभी 13 अखाड़ों को मिलाकर अखाड़ा परिषद का गठन होता है. ऐसे में 3 बैरागी अखाड़ों द्वारा अलग से परिषद के गठन के बाद अखाड़ा परिषद अपने आप भंग हो गई है.

रिपोेर्ट: आशीष मिश्र, स्थानीय पत्रकार, हरिद्वार


TheNewsAdda
AKHARA PARISHAD