VIDEO सुबोध उनियाल Covid Curfew 29 जून तक बढ़ा: उत्तराखंड की तीरथ सरकार टोटल अनलॉक से हिचकी, नई रियायतें दी गई, चारधाम यात्रा भी इस दिन शुरू हो जाएगी Details..

TheNewsAdda

  • राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक किया विस्तारित
  • राज्य सरकार ने इस बार कई छूटों के साथ कोविड कर्फ्यू विस्तारित किया है
  • राज्य सरकार ने इस बार सप्ताह में 5 दिन दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है
  • होटल और रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे, रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक होटल बंद रहेंगे
  • 50% क्षमता के साथ बार भी खुल सकेंगे
  • शहरी क्षेत्रों में रात को कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा
  • चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है
  • 1 जुलाई से स्थानीय जनपद वासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी
  • 11 जुलाई से सभी राज्यवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू होगी
  • 50% उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे
सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता

देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने 22 जून सुबह 6 बजे से बढ़ाकर 29 जून सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ़्यू लागू कर दिया है। पिछले हफ्ते कहा जा रहा था कि अगर हालात सुधरे तो 29 जून से कोविड कर्फ़्यू से राहत मिल सकती है लेकिन दैनिक केस अभी भी 200 प्लस आ रहे लिहाजा सरकार ने जोखिम न लेते हुए कुछ छूट के साथ कोविड कर्फ़्यू आगे बढ़ा दिया है।
सरकार ने फैसला किया है की अगले हफ्ते से दुकानें पांच दिन खुलेंगी और तीन जिलों के लिए सीमित चारधाम यात्रा भी शुरू की जाएगी। अब होटल और रेस्तराँ 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी आधी क्षमता यानी 50 फीसदी मैनपॉवर के साथ खोलने की इजाज़त दे दी गई है।
शनिवार सुबह हुई कोविड कर्फ़्यू पर गठित समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। समिति ने कोरोना संक्रमण दर, जिलों से डीएम द्वारा भेजे सुझावों और हालात के मद्देनज़र कोविड कर्फ़्यू को कई तरह की ढील देते हुए बढ़ा दिया है।


TheNewsAdda
COVID CURFEW