तीरथजी, कोविड कर्फ़्यू फेल! 24 घंटे में कोविड से मौतों के मामले में उत्तराखंड देश में 10वें नंबर पर

TheNewsAdda

देहरादून: देश में कोरोना की लहर तांडव मचा रही है. नए कोविड मरीजों के साथ साथ मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले दस दिनों में देश में हर दिन तीन हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई और कुल 36,110 मौतें हुई. इसका मतलब है हर घंटे 150 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा. 10 दिनों में देश में मौत का ये आंकड़ा महामारी आने के बाद से अब तक का सर्वाधिक है. W.H.O की रिपोर्ट के अनुसार दस दिनों में अमेरिका में 34,798 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राज़ील में 10 दिनों में 32,692 लोगों ने दम तोड़ा था.


देश के 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा. आबादी के लिहाज से इन राज्यों में सबसे छोटे उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हो गई. मौतों का ये आंकड़ा राज्यों की लिस्ट में उत्तराखंड को 10 वें स्थान पर खड़ा करता है. यानी उत्तराखंड कम आबादी वाला राज्य होकर भी कोरोना से मरने वाला देश का 10वें नंबर का राज्य बन गया है.

पिछले 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा

1.महाराष्ट्र – 853 मौत

2.उत्तरप्रदेश- 350 मौत

3.कर्नाटक-346 मौत मौत

4.दिल्ली- 335 मौत

5.छत्तीसगढ़- 212 मौत

6.तमिलनाडु- 197 मौत

7.राजस्थान- 161 मौत

8.हरियाणा – 181 मौत

9.पंजाब- 154 मौत

10.उत्तराखंड- 151 मौत


ज़ाहिर है कोविड कर्फ़्यू लगातार लागू होने के बावजूद उत्तराखंड के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मौत का बढ़ता आंकड़ा ख़तरनाक संकेत दे रहा है. अस्पतालों पर भारी दबाव बढ़ता जा रहा हैं जिसके चलते संक्रमण चेन तोड़ना बेहद जरूरी है. यहीं वजह है कि लगातार कड़े लॉकडाउन की मांग उठ रही है


TheNewsAdda
COVID DATAUTTARAKHAND