CGHS दरों पर कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स और आश्रितों को प्रदेश और देशभर में मिले इलाज, हो व्यापक प्रचार प्रसार: दीपक जोशी

TheNewsAdda

  • CGHS दरों पर संचालित प्रदेश की गोल्डन कार्ड योजना से प्रदेश कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स व उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को बेहतर चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित करने के लिए राज्य व राज्य से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष में CGHS से आच्छादित चिकित्सालयों व सी0जी0एच0एस0 दरों का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कार्यवाही की जाए: दीपक जोशी

देहरादून: प्रदेश में वर्तमान में व्याप्त गोल्डन कार्ड की खामियों व अव्यवस्थाओं के विरुद्ध महासंघ के आह्वान पर सचिवालय सहित प्रदेश कार्मिकों, शिक्षकों व पेंशनर्स द्वारा 8 अगस्त को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद महासंघ व पेंशनर्स एसोसिएशन तथा विभिन्न कार्मिक सेवा संघों के प्रतिनिधियों की प्राधिकरण के साथ वार्ता बैठक हुई। महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा है कि वार्ता बैठक में महासंघ की ओर से दिये गये ज्ञापन के सम्बन्ध में कई समस्याओं व तकनीकी कमियों पर विस्तृत रूप से हुई चर्चा के उपरान्त आपके स्तर से राज्य व राज्य से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष में CGHS से आच्छादित चिकित्सालयों व CGHS की दरें महासंघ को मुहैया कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कुछ सामंजस्य की कमी के कारण स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्याें का सही प्रकार से प्रचार प्रसार न हो पाने की वजह से गोल्डन कार्ड की योजना का सही प्रकार से कार्मिकों, पेंशनर्स उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जबकि यह योजना एक अच्छी और पारदर्शी योजना है।

महासंघ द्वारा की गयी मांग के अनुरूप ओ0पी0डी0 को भी कैशलैस किये जाने तथा विगत 02 वर्ष के अंशदान की कटौती वापस करने का निर्णय लेने हेतु शासन के अधिकृत होने व इसका प्रस्ताव प्राधिकरण के स्तर से शासन को तत्काल भेज दिये जाने के अतिरिक्त आई0पी0डी के कैशलेस उपचार में सभी तकनीकी खामियॉं, जो कि वर्तमान में व्याप्त व परिलक्षित हुई हैं, का निराकरण प्राधिकरण के स्तर से 01 सप्ताह के भीतर कराये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये जाने का आश्वासन दिया गया था। साथ ही राज्य व राज्य से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष में सी0जी0एच0एस0 से आच्छादित चिकित्सालयों व सी0जी0एच0एस0 की दरें, जिनकी पर्याप्त जानकारी का अभाव इस सुविधा से आच्छादित कार्मिकों, पेंशनर्स के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारियों को भी है, के सम्बन्ध में महासंघ को यह सूचियॉं प्रदान करते हुये सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों व महानिदशालय चिकित्सा स्वास्थ्य को इसके अनुसार चिकित्सा दावों का परीक्षण किये जाने हेतु परिपत्र जारी किये जाने का मत स्थिर किया गया था। इस कड़ी में आज आपके त्वरित निर्देशानुसार यह सूचियां राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के स्तर से महासंघ को व्हाटस-अप के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी हैं। इसे सभी कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स वं अन्य लाभार्थियों के मध्य प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है (सूची संलग्न) तथा महोदय से भी वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप इसे सभी अधिकारियों को पुनः परिचालित किये जाने का अनुरोध महासंघ करता है।

इसके अतिरिक्त वार्ता बैठक में आपके द्वारा आई0पी0डी0 उपचार, जो कि कैशलेस है, के अतिरिक्त सी0जी0एच0एस0 दरों के सूचीबद्ध चिकित्सालयों से इतर गैर सूचीबद्ध चिकित्सालयों में आकस्मिक स्थिति में उपचार कराये जाने की स्थिति में गोल्डन कार्ड की योजना से सम्बन्धित षासनादेष में की गयी व्यवस्थानुसार ओ0पी0डी0 के चिकित्सा दावें भी सी0जी0एच0एस0 की संलग्न दरों पर ही परीक्षण/प्रतिहस्ताक्षरित किये जायेंगे, जब तक शासन स्तर से ओ0पी0डी0 को भी कैशलेस करने का निर्णय नहीं ले लिया जाता। यह स्पष्ट किया गया था कि ओ0पी0डी0 चिकित्सा दावों की प्रक्रिया को सरलीकृत व व्यवहारिक किये जाने हेतु प्राधिकरण के स्तर से तत्काल कार्यवाही की जायेगी तथा जो षिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका प्राधिकरण के स्तर पर तथा सभी चिकित्सालयों में निराकरण कराया जायेगा तथा आवष्यकता पडी तो ऐसे अधिकारियों/ कर्मचारियों/चिकित्सालयों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। साथ ही निगम/ निकाय/ शिक्षणेत्तर व अशासकीय शिक्षकों, कार्मिकों को भी गोल्डन कार्ड की सुविधा अनुमन्य की जा चुकी है। परन्तु गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया अमल में नहीं लायी गयी है, जिसे तत्काल अमल में लाये जाने का बिन्दु महासंघ द्वारा रखा गया है।

महासंघ के साथ कल सम्पन्न बैठक में आपके स्तर से जो आधिकारिक रूप से महत्वपूर्ण सहमति प्रदान की गयी है, उसके अनुसार राश्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल से राज्य के 23 व राज्य से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न शहरों के सी0जी0एच0एस0 की दरों के 1813 चिकित्सालय अर्थात् कुल 1836 सूचीबद्ध चिकित्सालयों, जो भविष्य में बढकर 1976 होने का संज्ञान कराया गया है, को संयोजित किये जाने का कार्य अन्तिम चरण में है, जिसके लिये 01 सप्ताह का समय पर्याप्त होने का संज्ञान कराये जाने के बाद भी अधिकतम 31 अगस्त, 2022 तक की समय-सीमा नियत की गयी तथा पूर्ण रूप से सहमति प्रदान की गयी कि दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से प्रदेष के सभी कार्मिकों, षिक्षकों, पेंषनर्स व उनके परिवार के आश्रित सदस्यांें के प्रदेष के भीतर व प्रदेष के बाहर सूचीबद्ध संलग्न चिकित्सालयों में उपचार से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया पोर्टल पर प्रदर्षित होगी तथा उन्हें अपने चिकित्सा दावों के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पडेगा तथा यह प्रक्रिया पूर्णतः पेपरलैस होगी।

महासंघ के साथ लगभग 02 घण्टे से अधिक चली बैठक में कई समस्याओं की तस्वीर साफ हुई है तथा ओ0पी0डी0 के चिकित्सा दावों पर जो प्रक्रिया अत्यन्त जटिल है और जिससे प्रदेष के सभी अधिकारियों, कार्मिकों, षिक्षकों विषेशकर वृद्वावस्था में पेंशनर्स को अत्यधिक समस्या आये दिन रहती है, को सर्वप्रथम कैशलेस कराये जाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जब तक षासन को प्रेशित किये जाने वाले प्रस्ताव पर अन्तिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक ओ0पी0डी0 के चिकित्सा दावों को अनावष्यक आपत्तियों से बचाते हुये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इसका परीक्षण सी0जी0एच0एस0 की संलग्न दरों, जो राश्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल से प्राप्त कराया गया है, के अनुरूप कराकर प्रतिहस्ताक्षरण व भुगतान की कार्यवाही जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की गयी है तथा कार्मिकों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों के पूर्व के लम्बित समस्त चिकित्सा दावों का तत्काल भुगतान सम्बन्धित को किये जाने की बात प्रमुखता से रखी गयी थी, जिसके लिये आपके द्वारा सभी के समक्ष सहमति व्यक्त की गयी। साथ ही साथ एक गम्भीर शिकायत पर कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रतिहस्ताक्षरित चिकित्सा दावों को पुनः प्राधिकरण के स्तर पर भुगतान की राशि व प्रतिहस्ताक्षरण बिलों पर अपने स्तर से परीक्षण किये जाने पर आपके द्वारा प्राधिकरण के ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर दण्डित किये जाने पर महासंघ को आष्वस्त किया गया था।

गोल्डन कार्ड की खामियों व अव्यवस्थाओं पर आपसी सामंजस्य की कमी का उपरोक्त निराकरण एवं महासंघ द्वारा रखी गयी कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित ज्वलन्त समस्याओं की गम्भीरता को देखते हुये आपके द्वारा महासंघ द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण वं संवेदनषील बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन, शासन स्तर पर त्रिपक्षीय बैठक हेतु स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर बैठक हेतु समय लिये जाने का भरोसा तथा इसकी पुनः समीक्षा हेतु महासंघ के साथ समीक्षा बैठक के लिये एक सप्ताह उपरान्त दिनांक 16.08.2022 को अपरान्ह 3.00 बजे का समय निर्धारित किया गया था, जिसके लिये सभी उपस्थित कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स द्वारा हार्दिक धन्यवाद भी ज्ञापित किया था, आपके इस आष्वासन की त्वरित पूर्ति भी आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में किये जा रहे कार्मिकों, पेंशनर्स की गोल्डन कार्ड योजना की समस्याओं के समाधान सम्बन्धी कार्याें के निष्पादन के रूप में देखा जा सकता है। उपरोक्त बातों/समस्याओं का आंषिक समाधान आपसे हुई विस्तृत संवाद के बाद आपके स्तर से होना प्रारम्भ हो चुका है, इसी प्रकार 01 सप्ताह में यदि तद्सार समाधान खोज लिया जाता है, तो भविश्य में सचिवालय सहित प्रदेष का कोई भी कार्मिक, शिक्षक, पेंशनर्स आक्रोशित नहीं होगा तथा किसी भी तरह से कार्मिकों सेवा संघों को आन्दोलनात्मक प्रक्रिया नहीं अपनानी पड़ेगी।

उपरोक्त के सम्बन्ध में सकारात्मक अपेक्षित कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करते हुये दिनांक 16.08.2022 को अपरान्ह 3.00 बजे आहुत समीक्षा बैठक की सार्थकता के साथ आपका आभार व धन्यवाद प्रकट किया जाता है। आपसे हुई वार्तानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल से प्राप्त करायी गयी राज्य के 23 व राज्य से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न शहरों के 1813 चिकित्सालय अर्थात् कुल 1836 सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची तथा सी0जी0एच0एस0 की वर्तमान दरों को सचिवालय सहित प्रदेश के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों, शिक्षकों, पेंशनर्स तथा सभी लाभार्थियों को सजग व जानकारी हेतु परिचालित की जा रही है।


TheNewsAdda
GOLDEN CARDRAJYA SWASTHYA PRADHIKARANUTTARAKHANDUTTARAKHAND ADHIKARI KARMIK SHIKSHK MAHASANGH