महाराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र,ओएलएफ में ऑक्सीजन उत्पादन किए जाने की मांग

TheNewsAdda

देहरादून:

  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
  • ओएलएफ में पूर्व में हो रहे नाईट्रोजन गैस के उत्पादन के बजाय ऑक्सीजन का उत्पादन किए जाने को लेकर लिखा पत्र

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर देहरादून में ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री ओएलएफ द्वारा पूर्व में हो रहे नाईट्रोजन गैस के उत्पादन के बजाय अब ऑक्सीजन का उत्पादन किए जाने की मांग की है. देहरादून में ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री ओएलएफ द्वारा पूर्व में नाईट्रोजन गैस का उत्पादन किया जाता था लेकिन वर्तमान में उत्पादन बंद है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अब रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करने की मांग की है. कोविड महामारी के इस दौर में राज्य में ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसी परिस्थिति में ओएलएफ में पूर्व में हो रहे नाईट्रोजन गैस के उत्पादन के बजाय ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, देहरादून में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बनाए जा सकते हैं.


TheNewsAdda
OLFOXYGENrajnath singhSATPAL MAHARAJ