Dhami Cabinet : CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक खत्म, बजट को मंजूरी, गैलेंट्री अवार्ड राशि डबल , जानें किन बड़े फैसलों पर लगी मुहर 

TheNewsAdda

Dhami Cabinet Meeting: सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

धामी कैबिनेट के बड़े फैसले:- 

प्रदेश में गैलंट्री अवार्ड विजेताओं की बढ़ाई गई राशि। पहले जिनको मिलते थे 25,000 उसे बढ़ाकर अब 50,000 किया गया। 

धामी कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को दी मंजूरी 

63 हज़ार करोड़ के बजट प्रस्ताव पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

कैबिनेट ने सिंचाई मेट सेवा नियमावली को भी मंजूरी मिली।

सिंचाई विभाग की मेट सेवा नियमावली को मिली मंजूरी।
– गैलंट्री अवॉर्ड के प्रोत्साहन राशि को किया गया दोगुना।
– 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।
– हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का निर्णय।
– सिंगल सिस्टम के तहत SDM को पावर दी गई।

– उत्तराखंड बोर्ड में cbsc का पैटर्न लागू किया जाएगा।
– वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।
– 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी।
– हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय।

– होमगार्ड को भी डीए दिया जाएगा।
– कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
– छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि को 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया
– लेखा सेवा नियमावली को मिली मंजूरी।


TheNewsAdda
CITY NEWSCM PUSHKAR SINGH DHAMIDEHRADUN NEWSDHAMI CABINET DECISIONSUTTARAKHANDUTTARAKHAND NEWS