RBI की सेलरीड को सौगात: अब संडे हो या कोई और होलीडे सेलरी के लिए नहीं करना पड़ेगा वर्किंग डे का इंतजार, SIP किस्त, DBT अदायगी भी हो सकेगी

TheNewsAdda

दिल्ली: शुक्रवार को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस – NACH सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब बैंक के आपके लेन-देन रविवार और होलीडे के दिनों में भी हो सकेंगे। आरबीआई द्वारा दी गई यह नई सुविधा इसी साल एक अगस्त से लागू हो जाएगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने यह जानकारी मौद्रिक नीति समिति बैठक के बाद कही है।

नई सुविधा के अमल में आने के बाद अब छुट्टी वाले दिन भी खाते में जमा होगी आपकी सेलरी। इसके साथ साथ आपके खाते में आने वाले भुगतान भी रविवार या छुट्टी वाले दिन हो सकेंगे, जैसे म्यूचुअल फंड एसआईपी, होम लोन या कार लोन की ईएमआई, टेलीफ़ोन, गैस और इलेक्ट्रिसिटी जैसे बिल के भुगतान भी हो सकेंगे। अभी तक भुगतान करने वाला सिस्टम NACH रविवार या छुट्टी पर सर्विस नहीं देता है जिसके चलते ये सारे काम छुट्टी के दिन नहीं हो पाते हैं।


TheNewsAdda
RBI