राहत: दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, सीएम केजरीवाल ने कहा शुक्रिया पीएम सर!

TheNewsAdda

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर थैंक्यू कहा है. सीएम ने पीएम को धन्यवाद पत्र दिल्ली की जरूरत के मुताबिक़ पहली बार ऑक्सीजन मिलने के बाद लिखा है. ग़ौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की थी. कोविड कहर के बीच ये पहली बार था जब केन्द्र सरकार ने दिल्ली के निर्धारित कोटे के अनुरूप ऑक्सीजन सप्लाई की.
सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि मैं दिल्ली की जनता की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने कल 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की. उन्होंने कहा कि दिल्ली तो रोज इतनी मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे.
ग़ौरतलब है कि दिल्ली में एक पखवाड़े से ऑक्सीजन संकट बना हुआ है और इसे लेकर गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट भी केन्द्र को नोटिस दे चुका था. पिछले दिनों ऑक्सीजन संकट के चलते दिल्ली के कई अस्पतालों में मरीजों को जान भी गंवानी पड़ी.


TheNewsAdda
OXYGEN