हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना के कारण बाजारों में सन्नाटा बरसा हुआ है. आलम यह है कि दुकानदार सड़कों पर क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो हरिद्वार की हर की पौड़ी के समीप अप्पर रोड मार्केट का है, जहां एक समय यात्रियों के चलते पैर रखने की जगह नहीं हुआ करती थी, वहाँ आज कोरोना गाइडलाइंस के चलते सड़कों खाली हैं जिन पर दुकानदार क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
लोकल कारोबारियों का कहना है सुबह 10 बजे दुकानें खुलती हैं और 2 बजे बाज़ार बंद हो जाता है, समय इतना कम है कि सारे दुकानदार दुकान तक नहीं खोल नहीं रहे. व्यापारी सरकार से राहत की माँग कर रहे हैं.
रिपोर्ट सहयोग: आशीष मिश्रा, स्थानीय पत्रकार, हरिद्वार