कोरोना कहर: देश में पहली बार 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए कोविड पॉज़ीटिव मरीज, 3523 मौत

TheNewsAdda

दिल्ली:

शनिवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में सर्वाधिक चार लाख के पार कोरोना के नए मामले मिले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार देश में 4 लाख 1993 नए कोविड केस आए हैं. इसी के साथ कोविड मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ नब्बे लाख के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में 3523 मौत हुई जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 870, दिल्ली में 375, यूपी में 332 और छत्तीसगढ़ में 269 मौतें हुई.
यहां हालात बेक़ाबू होते देख अब अमेरिका ने चार मई से भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दरअसल, दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले नए कोविड मरीजों और इससे होने मौतों के मामले में शनिवार को भारत सबसे ऊपर रहा. एक तरह दूसरी लहर को कहर से संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इससे अस्पतालों के हेल्थ सिस्टम और संसाधनों पर ज़बरदस्त असर दिख रहा है. ज्यादा प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और आईसीयू का संकट गहराता जा रहा है.
शुक्रवार को भी 3.86 लाख कोविड के नए मामले सामने आए थे.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!