सैनिक कल्याण मंत्री ने निमार्णाधीन कोविड अस्पताल के काम का रात्रि में किया निरीक्षण

TheNewsAdda

देहरादून-

  • दिन-रात काम करवा कर छावनी अस्पताल को बनाया जा रहा है कोविड अस्पताल

देहरादून-
राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज शाम तकरीबन 8 बजे गढ़ी कैंट स्थित छावनी क्षेत्र स्थित अस्पताल पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री की पहल पर 150 बेड का डेडीकेटेड कोविड चिकित्सा अस्पताल का निर्माण कार्य दिन-रात जारी है. उन्होंने बताया कि यह संकट का समय है इसलिए इस समय एक-एक पल बेहद कीमती है और मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राज्य की जनता के अमूल्य जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. अभी तीन दिन पहले वे स्वयं यहां का निरीक्षण करने आए थे.

मंत्री जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द छावनी अस्पताल को 150 बेड के कोविड अस्पताल में अपग्रेड करने का भरोसा दिलाया था. दिन-रात चल रहे निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण करने गणेश जोशी पहुँचे और उन्होंने कहा कि वे यहां काम कर रहे तकनीशियन और मजदूरों को भी इस काम के महत्व का आभास है लिहाजा अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. इस अवसर पर छावनी परिषद की सी0ई0ओ0 तनु जैन भी उपस्थित रहीं.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!