दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफतार कम होती जा रही है लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर चार हज़ार के पार चला गया जो बेहद चिन्ताजनक है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा अपने आप में स्वास्थ्य तंत्र की ख़ामियों की तरफ इशारा करता है। पिछले 24 घंटे में 4002 मरीजों की महामारी के चलते मौत हो गई। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 67 हजार 81रर पहुँच गया है।
हालाँकि कोविड के नए केस घट रहे हैं और शुक्रवार को लगातार पाँचवें दिन एक लाख से कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 84,332 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जो 70 दिन में सबसे कम रहे हैं। जबकि एक लाख 21 हजार 311 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
Less than a minute