न्यूज़ 360

COVID INDIA UPDATE: 24 घंटे में कोरोना से मौतें चार हज़ार पार, शुक्रवार को 70 दिन में सबसे कम 84,332 पॉजीटिव, एक्टिव केस घटकर अब 11 लाख के नीचे

Share now

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफतार कम होती जा रही है लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर चार हज़ार के पार चला गया जो बेहद चिन्ताजनक है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा अपने आप में स्वास्थ्य तंत्र की ख़ामियों की तरफ इशारा करता है। पिछले 24 घंटे में 4002 मरीजों की महामारी के चलते मौत हो गई। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 67 हजार 81रर पहुँच गया है।
हालाँकि कोविड के नए केस घट रहे हैं और शुक्रवार को लगातार पाँचवें दिन एक लाख से कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 84,332 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जो 70 दिन में सबसे कम रहे हैं। जबकि एक लाख 21 हजार 311 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

देश में कोरोना डेटा:-
24 घंटे में पॉजीटिव केस: 84,332
24 घंटे में डिस्चार्ज: 1,21,311
24 घंटे में मौतें: 4002
महामारी से कुल संक्रमित: 2,93,59,155
महामारी तो मात देने वाले: 2.79 करोड़
कुल मौतें: 3,67,081
एक्टिव केस : 10,80,690
ICMR Data: 24 घंटे में 34,33,763 वैक्सीन डोज दी गई
अब तक कुल टीकाकरण : 24,96,00,304

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!