
रूड़की/देहरादून: रूड़की में एक धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की जनता से एक सवाल पूछते हुए सत्ताधारी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दोनों, चार साल तक टीएसआर-एक और चार महीने तक टीएसआर-दो जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर रहे।
अब बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया है और धामी कह रहे हैं न चोरी को रोकूंगा न चोरों को। जबकि दूसरी तरफ कट्टर देशभक्त कर्नल अजय कोठियाल हैं। अब आपके सामने दो विकल्प हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
जाहिर है पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री की गारंटी देकर गए और अब धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बहाने उत्तराखंड आए मनीष सिसोदिया ने कर्नल को पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का संकेत देकर बीजेपी पर हमला बोला है।