न्यूज़ 360

केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार, BJP ने पूछा-‘ईमानदार’ मंत्री को कब बर्खास्त करेंगे केजरीवाल? AAP ने कहा केस फर्जी

Share now

दिल्ली:  ED ने बड़ा एक्शन करते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है।इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट- ED ने कोलकाता से जुड़े एक हवाला लेन देन मामले में गिरफ्तार किया है। स्वास्थ्य मंत्री जैन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है। 

पिछले महीने ही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन और उनके परिवार व कंपनियों की करीब पांच करोड़ (4.81करोड़) रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 

ज्ञात हो कि दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज एफआईआर के बाद जैन परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था, जो बाद में ED को ट्रांसफर कर दिया गया। 

आरोप है कि जैन परिवार और कंपनियों को शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। ED ने दावा किया है कि जांच में सामने आया है कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता स्थित एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए हासिल हुए थे।

 ED रिपोर्ट के अनुसार इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद को लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री जैन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है । दिल्ली भाजपा ने पूछा है कि करप्शन के आरोपों के चलते ED द्वारा गिरफ्तार किए गए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कब बर्खास्त करेंगे। पंजाब में AAP सरकार ने करप्शन के आरोप में अपने एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया था और इस एक्शन के लिए खूब वाहवाही बंटोरी। अब भाजपा जैन पर ऐसी कार्रवाई की मांग के साथ केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है। 

जबकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बचाव ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उतरे हैं। सिसोदिया ने कहा कि जैन के खिलाफ 8 साल से फर्जी केस चल रहा है। उन्होंने कहा जैन हिमाचल प्रभारी हैं जहाँ भाजपा हार रही है। लिहाजा जैन को रोकने की कोशिश कर रहे। सिसोदिया ने दावा किया कि केस फर्जी है लिहाजा जैन कुछ दिनों में छूट जाएंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!