न्यूज़ 360

चम्पावत उपचुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीते मुख्यमंत्री धामी ने ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ, विकल्प रहित संकल्प के मंत्र से 2025 में उत्तराखंड होगा सबसे आगे 

Share now

Dehradun News: CM Pushkar Singh Dhami Oath taking ceremony मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा देहरादून में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि सीएम धामी ने चम्पावत उपचुनाव में जीत के अंतर का नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी परम्परागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद मोदी-शाह ने धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाकर अपना विश्वास उनमें जताया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चम्पावत सीट खाली की थी जहां 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई और 3 जून को रिजल्ट आया। उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी को 58,258 वोट मिले जो कुल पोल हुए वोटों का लगभग 93 फीसदी रहा। यह अपने आप में ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी आसान नहीं रहने वाला है। 

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चम्वावत की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से उन्होंने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जो प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद दिया। उसके लिए वे प्रदेश की जनता के आभारी हैं। सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। 2025 में जब उत्तराखण्ड राज्य अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मनायेगा, उस समय हम हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है,  उसके अनुरूप उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए वे पूरी क्षमता एवं ऊर्जा से कार्य करेंगे। जन सहभागिता से उत्तराखण्ड का समग्र विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति करे, यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धेय वाक्य ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’’ पर हम सब आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उनके साथ प्रदेश के हर व्यक्ति ने प्रदेश के विकास के लिए संकल्प लिया है। यह विकल्प रहित संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अन्त्योदय के मार्ग पर चलना है। प्रदेश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ‘‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि’’ के मंत्र पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दृष्टिपत्र/ संकल्प पत्र में जनता से किये वायदों को गंभीरता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट में ही हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़े। इसके लिए समिति का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि  देवभूमि उत्तराखण्ड अध्यात्म एवं संस्कृति का केन्द्र तो है ही, साथ ही वीरों की भूमि भी है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!