न्यूज़ 360

Paris Olympic 2024 में चमक बिखेरेगा चमोली का परमजीत, रेस वॉक में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सीएम पुष्कर ने परमजीत को दी बधाई

Share now

Chamoli’s Paramjit qualified for Paris Olympic 2024: उत्तराखंड में टैलेंट की कमी नही बस जरूरत है चमकने के लिए मौका और जरूरी मदद देने की। चमोली जिले के परमजीत सिंह बिष्ट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर इसे साबित कर दिखाया है। परमजीत ने रविवार को जापान में आयोजित एशियन वॉक रेस चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर ओलंपिक में खेलने का मौका हासिल कर लिया है।

भारतीय नौसेना में तैनात परमजीत सिंह बिष्ट की कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया में कहा,” जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में उत्तराखंड के लाल परमजीत बिष्ट को 9वाँ स्थान प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई करने पर हार्दिक बधाई। आगामी ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आपको शुभकामनाएं।”

चमोली पुलिस ने भी परमजीत को बधाई देते हुए कहा,”चमोली के एक और लाल ने फिर किया कमाल….परमजीत आप ऐसे ही जनपद व देश का नाम रोशन करते रहें चमोली पुलिस को आप पर गर्व है।”

परमजीत ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल करते हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। परमजीत में 1 घंटा 20 मिनट और 6 सेकंड समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

परमजीत सिंह बिष्ट स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय नौसेना में भर्ती हुए थे। वे चमोली जिले की मंडल घाटी के खल्ला गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना से पढ़ाई की है।ज्ञात हो कि मनीष रावत के बाद परमजीत सिंह बिष्ट चमोली जिले का दूसरा खिलाड़ी है जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मनीष ने 2016 में रियो में आयोजित ओलंपिक में हिस्सा लिया था।

चमोली जिले की ही मानसी नेगी ने भी तमिलनाडु में आयोजित 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1 घंटा 41 मिनट में 20 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतकर दिखाया है। साफ है खेलों में चमोली जिला उत्तराखंड के लिए नित नए तमगे हासिल कर रहा है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!