न्यूज़ 360

BJP कैडर को अपने टिफिन सहभोज से 2024 फतह की खुराक बांटते युवा CM धामी

Share now

Uttarakhand News: मिशन 2024 फतह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिगुल फूंक चुके हैं। कर्नाटक हार के रूप में जिस तरह से बीजेपी ने दक्षिण का अपना इकलौता दुर्ग खो दिया है जिसके बाद अब और ज्यादा शिद्दत के साथ चौबीस की चुनौती को लेकर कसरत शुरू हो गई। बीजेपी के लिए दक्षिण का द्वार बंद होने के बाद केंद्र की सत्ता में जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार मोदी-शाह के सामने उत्तर भारत में अपने 2014 और 2019 के प्रदर्शन को बरकरार रखने या और बेहतर करने की चुनौती है। इस लिहाज से हिंदी पट्टी के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए भी यह चुनौती है कि वे न केवल अपनी सरकार के कामकाज से जनता को खुश रखें बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी संवाद और सहयोग के जरिए सरकार संगठन की खाई को पाटने का काम करते रहें। उत्तराखंड के युवा पुष्कर सिंह धामी का टिफिन सहभोज इसी कड़ी में एक अनूठी पहल है और इसका असर बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिख भी रहा है।

दरअसल सीएम धामी टिफिन सहभोज के जरिए कार्यकर्ताओं को वो जरुरी खुराक बांट रहे जिसके सहारे वे पहाड़ प्रदेश में जीत का पॉवर पंच लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पहले चंपावत और अब उत्तरकाशी जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर ने टिफिन सहभोज किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के भ्रमण के दौरान चिन्यालीसौड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके साथ अपने खाने का टिफिन शेयर किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं और उसके जन कल्याणकारी प्रयासों को केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत 9 वर्षों के दौरान देश-विदेश में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और राज्य तथा देश में इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन 9 सालों की उपलब्धि को जन-जन तक पहुचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी, सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। जनकल्याण के कार्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ता से सरकार की उपलब्धि को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुँचने का आहवान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश से गंगोत्री तक रेल मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही विकासनगर-बड़कोट मोटर मार्ग को चौड़ीकरण किया जाएगा और यमुनोत्री में रोपवे कार्य का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इससे गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा अधिक सरल और सुगम हो जाएगी जिससे जिले में यात्रा से जुड़े कारोबार में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा, पूर्व चेयरमैन बडकोट अतोल रावत, महामंत्री भाजपा मुकेश टम्टा, वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!