News Buzzन्यूज़ 360

सीएम धामी का संकल्प: देवभूमि पुत्र हैं, सफल नहीं होने देंगे यहां का मूल स्वरूप बदलने के प्रयास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखण्ड से निकलने वाली समान नागरिक सहिता की गंगोत्री पूरे देश को लाभान्वित करेगी।

Share now

 

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ज़ी न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड चैनल द्वारा आयोजित ‘प्रगति संग समृद्धि’ कार्यक्रम में राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की भूमि से 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। हम इस दिशा में उत्तराखंड की जनता के सहयोगी बनकर आगे बढ़ रहे है। यह विकास की यात्रा अकेले मुख्यमंत्री की यात्रा नहीं बल्कि पूरे प्रदेश वासियों की सामूहिक यात्रा है। हमारी यह सामूहिक यात्रा उत्तराखंड को 21वी सदी का विकसित राज्य बनाने में निश्चित रूप से सफल होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, राज्य के विकास में निरन्तर उनका मार्गदर्शन मिल रहा है। उत्तराखण्ड को G20 के तीन बैठकों के आयोजन का अवसर मिला। अब हमें राष्ट्रीय खेलो की जिम्मेदारी मिली है। इसमें देश भर के  हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह हमारे लिये बड़ा अवसर है। जब हमारे युवाओं को इससे अपनी प्रतिभा का परिचय कराने का अवसर मिलेगा तथा भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड को देवभूमि, वीरभूमि के बाद खेलभूमि बनाने में भी मददगार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का समग्र विकास हमारा लक्ष्य है। पहाड़ की महिलाओं का जीवन आसान हो, राज्य में पलायन रूके यहां का पानी और जवानी देश व प्रदेश के काम आये इस दिशा में भी हमारे प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किये वायदे के अनुरूप संविधान निर्माताओं की भावनाओं के अनुसार राज्य के सभी नागरिकों के हित में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाये गये है। शीघ्र ही यह विधेयक लागू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड से निकलने वाली समान नागरिक सहिता की गंगोत्री पूरे देश को लाभान्वित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य के युवाओं के हित में नकल विरोधी कानून लागू किया है। इससे युवाओं की प्रतिभा का सम्मान हुआ है। उन्होंने कहा 4 जुलाई 2021 को उन्होंने प्रदेश में 24000 पदों को भरने की बात कही थी। तब से अब तक 19 हजार पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। शेष 5 हजार पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष से प्रदेश में शीतकालीन चारधाम यात्रा की भी शुरुआत का निर्णय लिया है। बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थान से इसकी शुरुआत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि का पुत्र होने के नाते उन्होंने संकल्प लिया है कि देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो। देवभूमि के स्वरूप को बिगड़ने के प्रयासों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!