Adda स्पेशलन्यूज़ 360मनोरंजन

कहां से आया है सोशल मीडिया में वायरल Ghibli एनीमेशन? क्यों चैटजीपीटी ने कर दिया इसके फाउंडर को नाराज ?

स्टूडियो घिबली (Ghibli Studio) ने अपनी शानदार एनिमेशन फिल्मों से बहुत पैसा कमाया है। इस वजह से यह दुनिया के सबसे बड़े एनिमेशन स्टूडियो में से एक है।

Share now

Ghibli Animation: फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आजकल घिबली आर्ट (Ghibli Art) एनिमेशन का जलवा है। हर कोई अपनी तस्वीरों को घिबली आर्ट एनीमेशन के माध्यम से एनिमेट करके डाल रहा है। ChatGPT AI की मदद से जिसे देखो वह अपनी फोटो से एनिमेशन बना रहा है। आपको पता ही होगा कि कुछ समय पहले तक यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए थी, अब फ्री यूजर्स भी घिबली एनिमेशन ( Ghibli Art Animation) बना सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर छाया ये घिबली एनिमेशन का कनेक्शन जापान से है।

Ghibli एनिमेशन के फाउंडर कौन हैं ?

जापान के हायाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) घिबली स्टूडियो के फाउंडर हैं और घिबली एनीमेशन का श्रेय उनको ही जाता है। ज्ञात हो कि मियाजाकी को जापानी एनिमेशन की दुनिया का बादशाह माना जाता है। उन्होंने 25 से ज्यादा एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई हैं जिनको जापान और जापान के बाहर दुनियाभर में पसंद किया जाता है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्पिरिटेड अवे (Spirited Away) है। इस फ़िल्म ने दुनियाभर में 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया ।

स्टूडियो घिबली

स्टूडियो घिबली (Ghibli Studio) ने अपनी शानदार एनिमेशन फिल्मों से बहुत पैसा कमाया है। इस वजह से यह दुनिया के सबसे बड़े एनिमेशन स्टूडियो में से एक है। मियाजाकी के नेतृत्व में स्टूडियो घिबली ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो रिलीज के समय जापान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनीं।

स्टूडियो घिबली सिर्फ एनिमेशन से ही नहीं, बल्कि अपने प्रोडक्ट्स (जैसे खिलौने और कपड़े), DVD की बिक्री और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स से भी खूब पैसा कमाता है। यही कारण है कि मियाजाकी एनिमेशन इंडस्ट्री के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।

मियाजाकी की नेटवर्थ?

घिबली स्टूडियो के फाउंडर मियाजाकी की नेटवर्थ का कोई सटीक अनुमान तो नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 428 करोड़ रुपये) है। स्टूडियो घिबली के प्रोडक्ट्स और स्ट्रीमिंग राइट्स से होने वाली कमाई ने मियाजाकी की संपत्ति को बढ़ाने में बहुत मदद की है।

मियाजाकी और स्टूडियो घिबली क्यों नाखुश ?

जैसा कि आप जानते हैं कि ChatGPT एआई प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को घिबली एनिमेशन बनाने की सुविधा दे रहा है और जैसे इसे आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। दरअसल, लोग अपनी यादों और फिल्मी सीन्स को आकर्षक घिबली स्टाइल में दिखा रहे हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। घिबली स्टूडियो और उसके फाउंडर मियाजाकी की चिंता यही है कि आने वाले दिनों में ChatGPT की तरह बाक़ी एआई के बाक़ी अन्य टूल्स भी इस तरह की इमेज और वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। ज़ाहिर सी बात है अपनी ख़ास तरह की एनीमेशन के माध्यम से खूब पैसा कमाने वाले स्टूडियो घिबली और उसके फाउंडर मियाजाकी की कमाई पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।

मियाजाकी तो पहले ही AI को जिंदगी का अपमान करार दे चुके हैं।
उनका मानना है कि एआई इंसानी भावनाओं को नहीं समझ सकता, जबकि ट्रेडिशनल एनिमेशन में ऐसा होता है। उनका मानना है कि एआई में इंसानी क्रिएटिविटी की कमी होती है। इसलिए भले आपको एआई प्लेटफॉर्म से बने घिबली स्टाइल की एनिमेटेड तस्वीरें और वीडियो खूब पसंद आ रहे हों लेकिन मियाजाकी इस नए अवतार से कतई खुश नहीं हैं। अकेले मियाजाकी ही नहीं, बल्कि कई और कलाकारों ने भी ChatGPT के इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट की आलोचना की है। उनका मानना है कि इससे उनकी कला और सालों की मेहनत पर असर पड़ेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!