
Uttarakhand Panchayat Election Results: हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड के सभी 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में- जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के कुल 10831 पदों के लिए लगातार दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मतगणना संपन्न हो गई। जिला पंचायत के 358 पदों, क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों में से 2972 पदों और ग्राम प्रधानों के 7499 पदों में से 7479 पदों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें क्षेत्र पंचायत के दो और ग्राम प्रधानों के 20 पद रिक्त हैं।
बीजेपी-कांग्रेस को पछाड़ निर्दलीय बने नंबर वन
प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायत के 358 पदों के लिए हुए चुनाव में निर्दलीयों ने जीत हासिल करने में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को पछाड़कर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। जहाँ बीजेपी समर्थित 121 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीत गए, वहीं कांग्रेस के 92 समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जबकि दोनों पर भारी पड़ते हुए निर्दलीय उम्मीदवार 145 पदों पर विजयी रहे हैं। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही अपनी – अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कौन कितने जिला पंचायत अध्यक्ष अपने बना लेता है। गुरुवार से मतगणना शुरू होने के बाद शुक्रवार शाम को सभी जिलों के नतीजे घोषित होने के बाद आचार संहिता को हटा लिया गया है। इस बार 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए गए। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रधान पद के लिए 7499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974, जिला पंचायत सदस्य के 358 और ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों को मिलाकर कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें से 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। जबकि 32,907 पद रिक्त रह गए थे। 11,082 पदों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था। इनके सापेक्ष 32,580 मैदान में थे।
इसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए उत्तराखंड सरकार ने अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी है।
