News Buzzन्यूज़ 360

बनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ‘सुप्रीम’ फैसले से पहले कप्तान मंजूनाथ के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने किया ये बड़ा एक्शन

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई

Share now

रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON

121 लोगों पर उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान—दंगा भड़काने का इरादा हुआ तो सीधे जाएंगे सलाखों के पीछे
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र—“भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी कड़ाई से कार्यवाही

शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी, एक्शन लगातार

Nainital News: बनभूलपूरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का अपना निर्णय सुना सकता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद प्रबंध के साथ ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा व एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 121 उपद्रवी लोगों के विरुद्ध 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। जबकि 21 लोगों को, जिनमें अधिकांश द्वारा बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में भी थाने में आगजनी व तोड़फोड़ मामले में संलिप्त थे और वर्तमान में लोगों को एकत्र कर दंगा भड़काने का प्रयत्न करने की आशंका के दृष्टिगत इनका चिन्हीकरण कर धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया है।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर जारी रहेगी कार्यवाही

एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ ने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, पूर्व में दंगे में शामिल, लोगों को भड़काने वाले तथा आदतन उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर

एसएसपी ने कहा है कि नैनीताल पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!