Politics on Bajrang Dal, BJP vs Congress: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र पीएफआई से बजरंग दल की तुलना करते हुए इस पर भी बैन लगातार का वादा किया है जिस पर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। उत्तराखंड में भी सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ी हुई है। शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा और बजरंग दल की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कांग्रेस की हनुमान चालीसा पाठ पॉलिटिक्स पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करारा हमला बोला है। सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का ही असर है कि जो कांग्रेस एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती थी, उसके नेता अब मंदिर जा रहे,गंगा स्नान और हनुमान चालीसा पढ़ रहे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने कैसे राम भक्त हनुमान की तुलना बजरंग दल वालों के साथ कर दी। माहरा ने सवाल किया कि जब पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के हत्याकांड में बीजेपी कार्यकर्ता के नाम आने लगे तब ये बजरंगी कहां थे, रैणी से जोशीमठ भू धंसाव तक कहां थे बजरंगी और जब 2013 में केदारनाथ में आपदा आई तब बजरंगी कहां थे?