
कन्याकुमारी से 4080 किलोमीटर चलकर 14 राज्यों से हो भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में संपन्न

Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से शुरू हुआ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफर रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार को लाल चौक पर तिरंगा फहराने के साथ ही समाप्त हो गया। भारी सुरक्षा इंतजाम के बाद गाड़ी से लालचौक पहुंचे राहुल गांधी ने तिरंगा फहराकर अपनी पांच माह से चली आ रही यात्रा का अंतिम पड़ाव पूरा कर लिया।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। हालांकि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को होना था लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों आदि के मद्देनजर आज ही तिरंगा झंडा फहराने का अवसर मिला था जिसके बाद लालचौक पहुंचे राहुल गांधी ने एक तरह से एक दिन पूर्व ही यात्रा सम्पन्न कर ली है।
इसके बाद सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। सोमवार को कांग्रेस एक बड़ी रैली कर रही है जिसमें विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के कांग्रेस के आरोप के बाद रविवार को लाल चौक में तिरंगा फहराने के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था। बैरिकेड्स लगाकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था और आसपास की दुकानें बंद करवा दी गई थी।
प्रियंका गांधी के अलावा इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश सहित कई नेता शामिल रहे।

भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को PDP चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुई थीं। भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव के दौरान राहुल गांधी ने पुलवामा में 2019 में हुए बम विस्फोट में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को भी श्रद्धांजलि दी थी।