दिल्ली- Big Election Development Uttarakhand: धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने ज्वाइन की बीजेपी। नई दिल्ली में बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रभारी सरदार आरपी सिंह और राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
पहली बार यूकेडी से विधायक बनने के बाद प्रीतम सिंह पंवार दोबारा यमुनोत्री से जीते और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे। दरअसल धनौल्टी विधायक पर डोरे कांग्रेस और हरीश रावत भी डाल रहे थे लेकिन कामयाबी बीजेपी को मिली। बीजेपी ने पंवार को अपने पाले में कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।
एक तो बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस को अहसास करा दिया है कि राज्य में अभी भी निर्दलीय या दूसरे नेताओं की पहली पसंद बीजेपी ही है। चुनावी दौर में यह ज्वाइनिंग खासे मायने रखती है। दूसरा, पंवार के बहाने बीजेपी ने अपना मैसेज पार्टी के भीतर कांग्रेसी गोत्र के उन नेताओं को भी देने की कोशिश की है जो कुछेक दिन से बागी तेवरों के संकेत दे रहे थे। जाहिर है इस दांव से बीजेपी ने हरक-काऊ से लेकर दूसरे नेताओं के बागी तेवरों की हवा निकालने की कोशिश कर दी है।