न्यूज़ 360

मिशन 2022: आ रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, ताबड़तोड़ 10 कार्यक्रम, धामी सरकार की नब्ज भी टटोल जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

Share now

देहरादून: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी माह देवभूमि दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की दो तिथियां भेजी गई हैं जिनमें से किसी एक तिथि पर जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे में ताबड़तोड़ 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और मिशन 2022 को लेकर पार्टी तैयारियों की नब्ज भी टटोलेंगे।

हालाँकि बीजेपी रामनगर चिन्तन शिविर में ही तीन-चार महीनों के कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार कर चुकी लेकिन उसके बाद ही बीजेपी का सीएम बदला और कांग्रेस ने भी नए चेहरों के साथ टीम बना दी है। लिहाजा बदले हालात में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव अभियान के कील-काँटे और धामी सरकार के कामकाज अपने तरीके से परखेंगे। दरअसल बीजेपी के 70 पूर्णकालिकों की कार्यशाला दूसरे हफ्ते में हल्द्वानी में होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी हिस्सा लेंगे।
जेपी नड्डा पहले 10 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर आ रहे थे लेकिन उनका वह दौरा टल गया था। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिली तो राष्ट्रीय अध्यक्ष 20-21 अगस्त को देहरादून में रहेंगे। अन्यथा 23 से 27 अगस्त तक होने वाले विधानसभा सत्र के बाद जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आएंगे।

हल्द्वानी पर पूर्णकालिकों की कार्यशाला– बीजेपी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर 70 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्णकालिक तैनात करेगी। तैनाती से पहले पूर्णकालिकों की एक कार्यशाला हल्द्वानी में होगी। कौशिक ने कहा है कि ये कार्यशाला 10,11 या 12 अगस्त में से किसी एक दिन हो सकती है। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और अन्य केंद्रीय नेता भी आएंगे। प्रदेश के सभी प्रमुख नेता व पदाधिकारी भी कार्यशाला में भाग लेंगे।

बुधवार को पीआरओ और ओएसडी के लिए वर्कशॉप– सरकार में मंत्रियों और पार्टी विधायकों के पीआरओ तथा सरकार में विशेष कार्याधिकारियों(ओएसडी) की एक कार्यशाला बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हो रही है।

6 अगस्त को स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यशाला
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बीजेपी बूथ स्तर तक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की तैनाती कर रही है। इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की कार्यशाला छह अगस्त को होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 7और 8 अगस्त को टिहरी दौरे पर रहेंगे। चार अगस्त को कौशिक देहरादून में स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं की बैठक में हिससा लेंगे ओर इसके बाद मंडलों पर दौरा करेंगे।कौशिक ने कहा है कि पार्टी के 11235 बूथ हैं और 15 दिन तक इन बूथों पर सत्यापन अभियान चलेगा। इस अभियान में पार्टी के सभी पदाधिकारी बूथों पर एक दिन का प्रवास करेंगे और सत्यापन का कार्य करेंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!