न्यूज़ 360

देवभूमि में बीच सड़क स्टूल डाल शराब पीते नजर आए स्वयंभू सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बॉबी कटारिया ने दुबई-दिल्ली फ्लाइट में सिगरेट सुलगा सैकड़ों की जान से किया खिलवाड़, अब लंबा फंसेंगे

Share now
  • बॉबी कटारिया को उटपटांग कांड पड़ेंगे महंगे
  • दुबई दिल्ली स्पाइसजेट पैसेंजर फ्लाइट में सिगरेट पीते नजर आए बॉबी
  • देवभूमि में बीच सड़क कुर्सी डाल शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ तो मचा हंगामा
  • खानपुर विधायक उमेश कुमार ने फ्लाइट में सिगरेट पीते बॉबी कटारिया का वीडियो ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री को किया टैग
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए जांच के आदेश
  • विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार को ट्वीट कर किया टैग

Bobby Katariya Smoking and on road Drinking Video Controversy: उत्तराखंड आकर बीच सड़क ट्रैफिक रोककर शराब पीने को हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उटपटांग हरकतें कर स्वयंभू सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बने फिरते बॉबी कटारिया पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला बॉबी कटारिया गढ़ी कैंट क्षेत्र से मसूरी जाने वाली रोड पर किमाड़ी के पास वीडियो शूट करा रहा है जिसमें बीच सड़क स्टूल और टेबल लगाकर शराब पी रहा है। उस दौरान वीडियो में नजर आ रहा कि उसका कोई साथी ट्रैफिक रोकते दिख रहा है। वीडियो में बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी भी कटारिया करता देखा जा सकता है। इसका संज्ञान लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने केस दर्ज करा दिया है।

बताया गया है कि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था और 25 जुलाई को डाकरा के बीजेपी नेता गौरव खंडेलवाल के साथ घूमते हुए ये वीडियो शूट करता है। अब बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 342, 336, 290, 510 IPC और 67 IT Act के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसी विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बॉबी कटारिया के प्लेन में सिगरेट पीने का एक वीडियो ट्विटर पर डाला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर पूछा कि बॉबी सरेआम कानून को धज्जियां उड़ा रहा और उसकी ये हरकत कितनी बड़ी सुरक्षा चूक है! 10 अगस्त को रात्रि 11:11बजे किए गए इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तथाकथित सोशल मीडिया सेलिब्रेटी और युवाओं को मोटिवेट करने का दम भरने वाले बॉबी कटारिया स्पाइसजेट प्लेन के अंदर सीट पर लेटकर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इसी दौरान अन्य यात्री भी बैठे हैं। बवाल मचने के बाद स्पाइसजेट कंपनी ने कहा है कि वीडियो 20 जनवरी 2022 का है और जांच के बाद यात्री को 15 दिन के लिए No Flight List में डाल दिया गया था।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे खतरनाक व्यवहार करार देते हुए कहा है कि इस तरह का खतरनाक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकर मान रहे हैं कि जब स्पाइसजेट कंपनी ने इसकी शिकायत उद्योग विहार पुलिस स्टेशन गुरुग्राम में कर दी थी तो अब तक कड़ा एक्शन क्यों नहीं लिया गया। वैसे बॉबी कटारिया की इस खतरनाक और उटपटांग हरकत पर नियमानुसार चाहे तो दुबई प्रशासन भी एक्शन ले सकती है और उस पर हमेशा के लिए अपने देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा सकती है।

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1557671398025629696?s=20&t=VDUw7ssbUQR2hxsJ_7l98w
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!