देहरादून: विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में ही होगा या देहरादून में कराया जाएगा इसको लेकर जारी ऊहापोह और सस्पेंस अब खत्म हो गया है। बजट सत्र अब भराड़ीसैंण विधान भवन (गैरसैंण) की बजाय देहरादून विधानसभा में होगा। साथ ही सत्र की तारीख भी सात जून से खिसकाकर 14 जून कर दी गई है।
दरअसल धामी सरकार ने सात जून से गैरसैंण में सत्र कराने का निर्णय ले लिया था लेकिन चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ के कारण चारधाम रुट पर व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पर खासा दबाव दिख रहा है। साथ ही ज़िलों में चल रही पुलिस भर्ती से लेकर दूसरी भर्तियां भी जारी है।
इतना ही नहीं टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने स्पीकर ऋतु खंडूरी को पत्र लिखकर गैरसैंण की बजाय देहरादून में बजट सत्र बुलाने की मांग की थी।
अब विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने विधानसभा सचिव को सत्र के परिवर्तित कार्यक्रम को लेकर सूचना भेज दी है। अब बजट सत्र 14 जून से 20 जून तक होगा।