CBSE 12th रिज़ल्ट फ़ॉर्मूला! आज CBSE कमेटी सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी फ़ॉर्मूला पर रिपोर्ट, बारहवीं के रिज़ल्ट के लिए लागू हो सकता है ये वाला फ़ॉर्मूला

TheNewsAdda

दिल्ली: CBSE द्वारा 12 वीं बोर्ड रिज़ल्ट को लेकर गठित की गई कमेटी आज सुप्रीम कोर्ट को अपनी फ़ॉर्मूला पर रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट में बच्चों के रिज़ल्ट के लिए असेसमेंट यानी मूल्याँकन का कौनसा फ़ॉर्मूला अपनाया जाए उसकी जानकारी शीर्ष अदालत को बताई जाएगी। संभव है अदालत से ग्रीन सिग्नल मिला और किसी तरह की अड़चन पैदा नहीं हुई तो इसके आधार पर सीबीएसई समय पर रिज़ल्ट जारी कर देगी।

आपको ज्ञात होगी ही कि कोरोना के कहर के चलते प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में हुई एक जून को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद बारहवीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उसी दौरान कहा गया था कि 12वीं का रिजल्ट तय समयसीमा के भीतर और तार्किक आधार पर तैयार किया जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्टूडेंट्स का असेसमेंट किस आधार पर होगा? अब CBSE में 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर्स जोड़े जाने पर विचार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CBSE का 13 सदस्यीय पैनल 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर 30:30:40 के अनुपात में जोड़कर रिजल्ट तैयार करने के तरीके पर सहमति जता सकता है। जबकि दूसरे फ़ॉर्मूले के तौर पर 30:20:50 अनुपात में असेसमेंट का फ़ॉर्मूला भी बताया जा रहा है। इसका मतलब होगा दसवीं को 30 फीसदी वेटेज मिलेगा और 11 वीं को सबसे कम 20 फीसदी और 12 वीं को सबसे अधिक 50 फीसदी वेटेज देकर रिज़ल्ट जारी किया जाए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार परिणाम के लिए 10वीं और 11वीं के नंबर को 30-30 फीसदी और 12वीं के बोर्ड परीक्षा से पहले लिए गए टेस्ट को 40 फीसदी वेटेज दिया जा सकता है। इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट 17 जून यानी कल रिजल्ट के संबंध में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को देनी है जिसके बाद इस फॉर्मूले का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

30:30:40 अनुपाती फॉर्मूले को लेकर तर्क
एक, ये कि बारहवीं की पूरी पढ़ाई इस साल ऑनलाइन हुई जिसके चलते बारहवीं के असेसमेंट के आधार पर ही रिजल्ट तैयार करना पूरी तरह ठीक नहीं होगा। इसलिए 10वीं व 11वीं की परफ़ॉर्मेंस का भाग भी शामिल किया जाना चाहिए। इसलिए 10वीं-11वीं को 30-30 फीसदी और 12वीं को 40 फीसदी वेटेज दिए जाने का फैसला हो सकता है। हालाँकि कुछ स्कूलों व एक्सपर्ट ने 10वीं और 11वीं को ज्यादा वेटेज दिया जाना चाहिए। CBSE 28 जून तक अंक अपलोड कर सकती है।
अब सवाल है कि किस तरह का फ़ॉर्मूला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद निकलता है फिर उउसी आधार पर बच्चों का असेसमेंट कर कितना जल्दी CBSE रिज़ल्ट जारी करती है।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

06 Apr 2022 4.55 pm

TheNewsAddaदिल्ली: सुप्रीम…

31 May 2021 10.52 am

TheNewsAdda दिल्ली: कोरोना…

06 Jul 2022 7.29 am

TheNewsAdda राहुल गांधी…

error: Content is protected !!