न्यूज़ 360

आज से देहरादून-अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया फ्लैग ऑफ

Share now

Flights from Dehradun to Almora-Pithoragarh: अब राजधानी देहरादून से कुमाऊं जाना होगा और भी आसान। आज से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई इस हेली सर्विस के चलते अब सड़क मार्ग से जहां 12-13 घंटे लगते थे वहां अब महज डेढ़ घंटे में देहरादून से अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हेली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हेली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन ही चलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हेली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इन सेवाओं से लोगों के लिए आवागमन की सुविधा आसान होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात कर हेली सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। हेली सेवा का किराया प्रति यात्री 7700 रुपये तय किया गया है। जाहिर है अगर आने वाले दिनों में यात्रा का संचालन हफ्ते में तीन दिन हो जाता है तो इसका काफी फायदा कुमाऊं क्षेत्र जाने वालों को होगा और एयर कनेक्टिविटी बढ़ने का लाभ टूरिज्म सेक्टर को भी मिलेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!