न्यूज़ 360

उत्तराखंड की उन्नति के लिए युवा CM पुष्कर ने मांगे 10 साल: अगले एक दशक के लक्ष्य तय कर विभागों को विकास के मोर्चे पर निकल पड़ने के दिए निर्देश- धामी

Share now

उत्तराखण्ड की उन्नति के होंगे आने वाले दस वर्ष: मुख्यमंत्री

Uttarakhand News: देश में उत्कृष्ट उत्तराखंड @2025 टारगेट के बाद अब युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अगले एक दशक को केंद्रित कर सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर विकास के मोर्चे पर जुटने के निर्देश दे दिए हैं। युवा सीएम धामी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तर्ज पर लगातार नए नए लक्ष्य निर्धारित करते चल रहे हैं। सीएम धामी जहां ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना चाह रहे, वहीं सभी राज्यों में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने से लेकर अब दस वर्ष उत्तराखंड की उन्नति के वर्ष घोषित कर दिए हैं।

दरअसल, जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा था कुछ कुछ उसी तर्ज पर सीएम धामी ने भी 2025 तक उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। सोमवार को सीएम धामी अपने सियासी गुरु के साथ एक मंच पर नजर आए तो उन्होंने अगले एक दशक यानी दस वर्ष को लेकर भी विकास का अपने एजेंडे का एलान कर डाला। जाहिर है अपने सियासी शिष्य को विकास के मोर्चे पर सरपट सरकार दौड़ते देखकर भगत दा भी मन ही मन में मुस्करा दे रहे होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले 10 वर्ष उत्तराखण्ड की उन्नति के होंगे इसके लिये सभी विभागों को विकास के लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है।

सोमवार को विकासखण्ड कनालीछीना के मुवानी में शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय में भाऊराव देवरस सभागार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विद्यालय के विस्तार के लिये 50 लाख की धनराशि, रामगंगा में मोटर पुल के निर्माण तथा मुवानी महाविद्यालय की सड़क का डामरीकरण करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये खेल, शिक्षा, पर्यटन, उद्योग आदि प्रमुख विभागों की नई नीतियां बनाई गई हैं, इसमें स्वरोजगार की योजनाओं को प्रमुखता दी गई है।

CM धामी ने कहा कि राज्य सरकार पलायन जैसी समस्या के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। युवाओं के हित में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार परक नीतियां बनायी गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अपने युवाओं की क्षमता का उपयोग राज्य हित में करने का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’’वोकल फॉर लोकल’’ का नारा दिया है, उसे धरातल पर उतारने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड देश और दुनिया का नम्बर वन पर्यटन प्रदेश बनने के साथ ही हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की भी वैश्विक पटल पर पहचान बने। उन्होंने कहा कि इस बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की झांकी मानसखण्ड को प्रथम पुरस्कार मिलना प्रदेश के साथ ही हमारी लोक संस्कृति का भी सम्मान है।

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वे अपने जीवन में जो भी लक्ष्य चुनें उसमें पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। यदि हम किसी कार्य को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जो भी अपना कार्यक्षेत्र चुनें, उसमें लीडर की भूमिका में रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज वैश्विक पटल पर हमारा देश विश्व को एक नई दिशा दिखाने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री का हमारी देवभूमि के प्रति विशेष लगाव रहा है और इसे हमारे यहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही विशिष्ट परियोजनाओं के माध्यम से समझा जा सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों के विकास का कार्य जो पहले एक सपना मात्र लगता था वह आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव होता दिख रहा है।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संबोधन में शेर सिंह कार्की द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये मुंबईवासियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!