देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। एनडीटीवी से जुड़े रहे दिनेश मानसेरा उत्तराखंड से अनेक राष्ट्रीय महत्व की खबरें कर चुके हैं। वे कुछ समय न्यूज नेशन चैनल से भी जुड़े रहे। मानसेरा की ‘दाज्यू बोले’ किताब अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चित रही। पत्रकारिता के साथ साथ दिनेश मानसेरा ‘थाल सेवा’ के ज़रिए हल्द्वानी में गरीब लोगों को पांच रुपये में खाना खिलाने का अभियान चला रही टीम से भी जुड़े हैं।
चुनौतीपूर्ण दायित्व: उत्तराखंड में अब तक किसी भी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के लिए ये दायित्व काँटों भरे ताज जैसा ही रहा है। अक्सर मीडिया सलाहकार का ज़िम्मा संभालने वाला पत्रकार सीएम, सरकार और मीडिया के बीच खाई पाटने की बजाय बढ़ाते हीननजर आए हैं. टीएसआर-एक के मीडिया सलाहकार रहे रमेश भट्ट पर भी चार साल तक ऐसे आरोप खूब लगते रहे। यहां तक कि लोग कहते दिखे कि त्रिवेंद्र रावत को डुबोने वालों में सबसे ज्यादा योगदान इन्हीं सलाहकारों का अधिक रहा। अब दिनेश मानसेरा को कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया प्रबंधन की कठिन चुनौती मिली है। जाहिर है एक तो महामारी के चलते बार-बार सरकार मीडिया के निशाने पर आ रही है। दूसरे, चुनाव के चंद महीने पहले खुद तीरथ की ताजपोशी हुई है और अब मीडिया सलाहकार के तौर पर मानसेरा को न केवल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि गढ़ने में अहम भूमिका निभानी होगी, वरन सरकार की योजनाओं को मीडिया में बेहतर कवरेज मिल सके इसके लिए कड़े प्रयास भी करने होंगे। उम्मीद है पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे रमेश भट्ट के उदाहरण से दिनेश मानसेरा जरूर सबक लेकर आगे बढ़ेंगे। शुभकामनाएं