देहरादून: पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की क़ीमतों में महंगाई की आग भड़की हुई है। विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस ने महंगाई के मोर्चे पर सरकार की जमकर घेराबंदी की। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुआई में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को डबल इंजन राज में महंगाई कम करने का चुनावी वादा याद दिलाया।
सदन में सरकार की घेराबंदी से पहले विपक्षी विधायकों ने साइकिल के जरिये विधानसभा पहुंचकर महंगाई पर धामी सरकार को आईना दिखाया। साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी डबल इंजन सरकार की दुहाई दे रही थी और सत्ता में आते ही महंगाई कम करने का दम भर रही थी लेकिन आज साढ़े चार साल का समय गुजर चुका है लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही।
प्रीतम सिंह ने कहा कि आज महंगाई से जनता में हाहाकार हो रहा है लेकिन इस गूंगी-बहरी सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने कहा कि कांग्रेस धामी सरकार से महंगाई के मुद्दे पर सदन से सड़क तक जवाब माँगेगी।