देश में इस समय चुनाव चल रहे हैं. हरिद्वार में महाकुंभ भी लगा हुआ है. इसी बीच कोरोना के केसेज फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. आजतक से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने स्थिति को संभाला अब तक संभाला हुआ. उन्होंने कहा कि हमने साधू-संतो को पहले ही गाइडलाइन को लेकर सतर्क कर दिया था. साथ ही प्रशासन इसे फॉलो कराने की कोशिश कर रहा है. देखें वीडियो.
Elections are underway in many states in the country. There is also a Mahakumbh in Haridwar. Meanwhile, the corona cases have started growing again. In such a situation, a big challenge has arisen in front of the Uttarakhand government. Talking to Aaj Tak, Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat said that we handled the situation so far. Also, we had already alerted the devotees coming in Mahakumbh about the guidelines. Watch video.