- पॉजीटिविटी रेट बढ़कर करीब 7.56 फ़ीसदी
- रिकवरी बढ़कर 64.91 फीसदी
- आज 10 मरीजों की मौत
- 2081 नए पॉजीटिव,
- जान लीजिए आज किस जिले में आए कितने केस
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर लगातार जारी है।हालाँकि बीते परसों कोरोना के दैनिक केस घटकर 1200 आए थे लेकिन मंगलवार को नए पॉजीटिव मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और बुधवार को भी दैनिक केस बढ़े।
राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 2081 नए पॉजिटिव मिले जबकि कोरोना 10मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस 25,560 हो गए हैं।
राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी बढ़कर 7.56 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 64.91फीसदी हो गया है।