‘सरकार’! देहरादून में कोरोना विस्फोट के हालात बन चुके, स्थिति संभालिए कहीं देर न हो जाए!

TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर रोजाना नए मामलों के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है. गुरुवार को नए मामले साढ़े आठ हजार के पार चले गए और मौत का आंकड़ा डेढ़ सौ पार चला गया है. लेकिन सबसे चिन्ताजनक हालात देहरादून के बन चुके हैं जहां मुख्यमंत्री और पूरा सरकारी तंत्र विराजमान है. देहरादून में अब हर चौबीस घंटों में उतने नए कोविड केस आने लगे हैं जितने चंद हफ़्तों पहले पूरे राज्य में मिल रहे थे. पिछले चौबीस घंटों में देहरादून में नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार कर 3123 पर पहुँच गया है. ये हालात तब हैं जब पिछले करीब दो हफ्ते से कोविड कर्फ़्यू भी लग हुआ है.
जाहिर है देहरादून को लेकर हेल्थ महकमे को रणनीति कारगर बनानी होगी.हालात अब ऊधमसिंहनगर,हरिद्वार और नैनीताल के भी डरा रहे हैं. आज ऊधमसिंह नगर में 1130 और हरिद्वार में हुई 1045 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जबकि नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, उत्तरकाशी में 389, चमोली में 348, चंपावत में 276, टिहरी में 256, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140 और बागेश्वर में हुई 109 संक्रमित मरीज मिले हैं.

  • उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
  • उत्तराखंड में हर रोज हो रही है हजारों नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • राज्य में आज भी कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
  • राज्य में आज रिकॉर्ड 8 हजार 517 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
  • नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है
  • राज्य में आज रिकॉर्ड 151 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख 20 हजार के पार
  • राज्य में अब तक 2 लाख 20 हजार 351 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 3 हजार 293 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • राज्य में आज 4 हजार 548 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
  • राज्य में अब तक 1 लाख 49 हजार 489 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में 67 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 62 हजार 911 एक्टिव केस
  • देहरादून में सर्वाधिक 3123, उधमसिंह नगर में 1130 और हरिद्वार में हुई 1045 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, उत्तरकाशी में 389, चमोली में 348, चंपावत में 276, टिहरी में 256, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140 और बागेश्वर में हुई 109 संक्रमित मरीजों की पुष्टि

TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!