Covid Tracker: 24 घंटे में नए मामले 2.57 लाख, ठीक हुए 3.57 लाख पर मौत का आंकड़ा नहीं थमता दिख रहा, 4194 मौतें

TheNewsAdda

दिल्ली: कोविड सेकेंड वेव में अब दैनिक नए केस के आंकड़े ढाई लाख के आसपास आ रहे और डिस्चार्ज होकर घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन मौत का आंकड़ा डर पैदा कर कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार के आंकड़े जारी किए हैं जिनमें डेली डेथ का आंकड़ा 4194 पर पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 299 नए पॉजीटिव मिले हैं और 3 लाख 57 हजार 630 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इस तरह एक्टिव केस एक लाख के करीब और घटे हैं जिससे टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आ गया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29 लाख 72 हजार एक्टिव मामले थे।


कुल मामले – 2,62,89,190
कुल ठीक हुए – 2,30,70,365
कुल मौतें – 2,95,525
एक्टिव केस – 29, 23,400
अब तक टीकाकरण – 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819
पिछले 24 घंटे में 20 लाख 66 हजार 285 कोविड टेस्ट हुए- ICMR
अब तक 32 करोड़ 64 लाख 84 हजार 155 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ- ICMR


TheNewsAdda
error: Content is protected !!