न्यूज़ 360

Dhami Cabinet Big Decisions जान लीजिए धामी कैबिनेट के 18 बड़े फैसले, उम्रकैद सजा, अनुपूरक बजट, रोडवेज, UJVNL के ये प्रस्ताव मंजूर

Share now

Dhami Cabinet News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में खत्म हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट सहित इन 18 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

धामी कैबिनेट ने लगभग 4800 करोड़ रूपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है।

Right to Education आरटीई के तहत बच्चों को प्रतिपूर्ति देने को लेकर फैसला लिया गया। अब प्रति बच्चे के लिए 1300 की जगह 1800 रु का बजट दिया जाएगा। राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी बैंक संघ में अब प्रोफेशनल MD की नियुक्ति हो सकेगी।
धामी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब उम्र कैद की सजा माफी के तहत कैदी को 26 जनवरी और 15 अगस्त के अलावा कभी भी छोड़ा जा सकता है।
अब महिला और पुरुष की सजा अहर्ता समान कर दी गई है। पहले पुरुष कैदी को 16 से 18 साल और महिला को 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जाता था। अब पुरुष और महिला दोनों को 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद उम्र कैद सजा माफी दी जा सकती है।

Big Decisions of Dhami Cabinet

19 प्रस्ताव कैबिनेट में लाए गए थे जिनमें से प्रस्ताव स्थगित, 18 प्रस्तावों पर मुहर।

अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी।

4867 करोड़ के अनुपूरक को धामी कैबिनेट की मंजूरी।
यूजेवीएनएल के ढांचा विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी।
अब यूजेवीएनएल में एससी के 6 पद बढ़ाए गए।
राज्य के सभी बस अड्डों की जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित होगी।
नर्सिंग का मामला फिर नहीं आया कैबिनेट में।
लीसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया।
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी।
धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, उम्रकैद की सजा माफी अब पुरुष बंदियों को 14 से 16 साल की सजा काटने के बाद अच्छे आचरण को देखते हुए सरकार कभी भी दे सकती है सजा माफी।
पहले सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही उम्र कैद सजा माफी होती थी।
कैबिनेट का फैसला अब महिला और पुरुष कैदी के लिए उम्र कैद की सजा बराबर।
राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में प्रोफेशनल MD की हो सकेगी नियुक्ति। कैबिनेट ने दी मंजूरी।
आरटीई में प्रति छात्र की प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 1300 से 1800 रु की गई।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!