देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। धामी सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा का मानसूत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त तक बुलाने का फैसला भी किया है। कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने पर भी मंजूरी दे दी है।
धामी सरकार ने यह भी फैसला किया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रिलमरी यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 100 प्रतियोगियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रु की आर्थिक मदद देगी। इसी प्रकार से संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रु देगी। धामी कैबिनेट ने NDA, CDS और OTS परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू तैयारी के लिए भी 50रु मदद के प्रस्ताव को मंजूर किया है।
कैबिनेट के फैसले
- 2 अगस्त से कक्षा 6-12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल
- पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए छह माह में डीपीआर प्रस्तुत करने को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कंसलटेंट बनाया गया
- कौसानी को नगर पंचायत दर्जा, आबादी और एरिया के मानकों में दी छूट
- विभागों में एसीपी व अन्य वेतन विसंगति पर पूर्व सीएस इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी गठित
- पुलिस ग्रेड पे का मामला भी देखेगी इंदु कुमार कमेटी
- रोडवेज कर्मचारियों के वेतन के लिए 51.24 करोड़ रु के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। कैबिनेट ने सीएम को किया अधिकृत
- टूरिज्म पैकेज पर धामी कैबिनेट ने लगाई मुहर