न्यूज़ 360

धामी सरकार का नकल माफिया पर हंटर जारी: हरिद्वार SIT ने दबोचा पटवारी पेपर लीक कांड में 50 हजार का इनामी, पेपर लीक करा रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को रटवाया

Share now

पटवारी पेपर लीक प्रकरण में S.I.T. हरिद्वार ने की एक और गिरफ्तारी

50 हजार के इनामी अभियुक्त को भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा

नौकरी के नाम पर ठगी मामले में अभियुक्त के खिलाफ लक्सर में है मुकदमा दर्ज

वर्ष 2021 में वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में कोतवाली रूड़की में दर्ज मुकदमे में ब्लूट्रुथ के जरिए नकल कराने के आरोप में जा चुका है जेल

S.I.T. की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य हर दोषी को सलाखों के पीछे भेजना है – एसएसपी अजय सिंह

Patwari Paper Leak Case update: उत्तराखंड में नासूर बन चुके नकल माफिया पर धामी सरकार का हंटर जारी है। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड से लेकर पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में अब तक 60 से ज्यादा नकल माफिया दबोचे जा चुके हैं। अब पटवारी पेपर लीक कांड में हरिद्वार एसआईटी ने पटवारी पेपर लीक कांड के अहम आरोपियों ने शुमार डेविड को दबोच लिया है।

हालांकि अभी एक मुख्य सरगना संजय धारीवाल फरार है लेकिन नकल माफिया के खिलाफ हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में एक्शन जारी है। सीएम धामी का एसआईटी को सख्त संदेश है कि एक भी नकल माफिया सलाखों से परे बचना नहीं चाहिए।

इसी कड़ी में एसआईटी के हत्थे 50 हजार का इनामी अभियुक्त डेविड चढ़ा है। डेविड वह शख्स है जिसने पटवारी/लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए व एजुकेशन डॉक्युमेंट प्राप्त कर उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र हल कराकर रटवाया था। एसआईटी से बचने को आरोपी डेविड लगातार ठिकाने बदल बदल कर गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।

पटवारी पेपर लीक कांड में थाना कनखल पर दर्ज मु0अ0स0-12/2023 धारा 409, 467, 468, 420, 471, 120 बी भा.द.वि. व ¾ परीक्षा निवारण व 8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में फरार चल रहे 50000/- के इनामी अभियुक्त डेविड पुत्र साधु राम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर हरिद्वार को S.I.T. टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

एसआईटी ने बताया है कि अपने साथियों के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए व एजुकेशन डॉक्युमेंट प्राप्त कर उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में परीक्षा की तैयारियां कराने के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे अभियुक्त डेविड के विरुद्ध न्यायालय स्पेशल जज सतर्कता देहरादून द्वारा गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था। तथा आईजी गढवाल रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा 50,000/- (पचास हजार रुपए) का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही S.I.T. टीम ने अभियुक्त को भगवानपुर क्षेत्र से 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जे.ई. भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की धनराशी लेकर प्रश्न पत्र लीक किये जाने व षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि हुयी है।

वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अभियुक्त डेविड ब्लूट्रुथ से नकल कराने के मामले में जेल भेजा गया था। साथ ही नौकरी के नाम पर ठगी कर रकम ऐठने का मामला प्रकाश में आने पर कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमें में भी अभियुक्त डेविड वांछित है।

नाम पता अभियुक्त-
1- डेविड पुत्र साधु राम निवासी बाकरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!