न्यूज़ 360

Big Breaking आधी रात्रि बंपर तबादले, मंत्री हरक न IAS दीपक रावत की मुराद हुई पूरी: 35 IAS-PCS, सचिव सेवा अफसर इधर-उधर, गढ़वाल-कुमाऊं कमिश्नर बदले, ये बने ऊधमसिंहनगर DM

Share now

देहरादून: 22 बैटल से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार आधी रात्रि को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर डाला है। सरकार ने 35 IAS-PCS और सचिव सेवा अफसरों के विभागों में बड़ाे फेरबदल के आदेश जारी कर दिए हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कमिश्नर बदले गए हैं जबकि ऊधमसिंहनगर DM रंजना को शासन में अपर सचिव पद पर ट्रांसफर कर युगल किशोर पंत को ऊधमसिंहनगर का नया DM बना दिया गया है।
शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का भी दायित्व देकर और वज़नदार बनाया गया है।

हालाँकि इन तबादलों में न ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पिटकुल से आईएएस दीपक रावत की एमडी पद से छुट्टी कर मुराद पूरी हो पाई है। ना ही दीपक रावत को जैसी चर्चाएं थी कमिश्नरी या जिला मिल पाया है।

कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का कमिश्नर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है। हालांकि बोर्ड को सरकार शीतकालीन सत्र में वापस ले रही है। सचिव रविनाथ रमन से गढ़वाल कनिश्नर का चार्ज वापस लेकर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि कुमाऊं कमिश्नर का पद अभी खाली है यानी दीपक रावत या किसी दूसरे आईएएस के लिए एक स्पेस बचा हुआ दिख रहा है।

जबकि ऊधमसिंहनगर की DM रंजना को जिले से हटाकर शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है। उनके पास अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा की जिम्मेदारी भी रहेगी।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को थोड़ा हल्का कर उनसे राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग लेकर इनका प्रभार सचिव अमित नेगी को दिया गया है लेकिन नेगी से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग हटा लिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी देकर और वज़नदार बनाया गया है। जबकि सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी लेकर शैलेश बगौली को तवज्जो दी गई है। सचिन कुर्वे अब ग्रामीण निर्माण विभाग देखेंगे। यशपाल आर्य के जाने के बाद अब आबकारी विभाग खुद सीएम धामी देख रहे हैं।

सचिव नितेश कुमार झा को तकनीकी शिक्षा का ज़िम्मा दिया गया है। । सचिव हरबंस सिंह चुघ से श्रम एवं अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाकर सचिव चंद्रेश कुमार यादव को दे दिये गए हैं। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से राजस्व लेकर रविनाथ रमन को दे दिया गया है। सचिव विजय कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (वर्ल्ड बैंक) का दायित्व दिया गया है।

सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से परिवहन लेकर प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को दे दिया गया है और उनसे तकनीकी शिक्षा व आयुक्त परिवहन चार्ज ले लिया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को राज्य संपत्ति, डॉ. अहमद इकबाल को परियोजना निदेशक यूजीवीएस-आरईएपी बनाए गए हैं।
जबकि अपर सचिव सूचना रणबीर सिंह चौहान को संस्कृति, धर्मस्व, महानिदेशक संस्कृति, आयुक्त परिवहन का जिम्मा देकर आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी ले ली गई है और अपर सचिव नितिन भदौरिया को आयुक्त आबकारी बनाया गया है।

अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया से संस्कृति, नागरिक उड्डयन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उकाडा व महानिदेशक संस्कृति ले लिया गया है। अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया से राजस्व लेकर लोक निर्माण विभाग, प्रदीप सिंह रावत से समाज कल्याण एवं आयुक्त नि:शक्तजन लेकर राजस्व, सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक, व मदरसा शिक्षा परिषद व प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निगम लेकर अपर सचिव बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन का चार्ज दिया गया है।

समाज कल्याण निदेशक का चार्ज लेकर राजेंद्र कुमार को शासन में अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद व प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निगम का प्रभार सौंपा है। जबकि बाध्य प्रतीक्षारत बीएल फिरमाल नए निदेशक समाज कल्याण होंगे। निदेशक पंचायती राज चंद्र सिंह धर्मशक्तू की जगह बंशीधर तिवारी को अन्य विभागों के साथ जिम्मेदारी दी गई है।

निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विनोद गिरी गोस्वामी से परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का दायित्व ले लिया गया है। प्रभारी सचिव प्रकाश चंद्र दुम्का से सूचना आयोग का दायित्व लेकर उनको सचिव रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी बनाया गया है। जबकि संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल परिक्षेत्र बंशीलाल राणा का तबादला सचिव सूचना आयोग के पद पर किया गया है। महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम श्याम सिंह राणा को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष, राजस्व परिषद के पद पर मूल तैनाती पर भेजा गया है। उनके पास रोडवेज जीएम पद का एडिशनल चार्ज रहेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!