दिल्ली/ देहरादून: DR KALPANA SAINI GETS TICKET, BJP ANNOUNCEMENT OF RAJYA SABHA CANDIDATES भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड सहित आठ राज्यों से अपने 16 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी के भाजपा ने चार जुलाई को खाली हो रही एकमात्र सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है। डॉ कल्पना सैनी हरिद्वार जिले से आती हैं और भाजपा के साथ साथ उनका जुड़ाव संघ से भी रहा है।
31 मई तक राज्यसभा की खाली हो रही सीट के लिए नामांकन होना है और तीन जून तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान रखा गया है। चूँकि भाजपा के पास फिलहाल 46 विधायकों का समर्थन हैं और चंपावत उपचुनाव का नतीजा तीन जून को आना है। जबकि वर्तमान में कांग्रेस के पास 19 विधायकों का ही संख्याबल है लिहाजा मतदान की संभावना न के बराबर ही है।
वैसे कल्पना सैनी का राज्यसभा के लिए नाम चौंकाने वाला भी कहा जा सकता है। कहा जा रहा था कि पूर्व मु्ख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एडजेस्ट किया जा सकता है। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने पिछड़े वर्ग और महिला चेहरे पर दांव लगाकर लोकसभा चुनाव के लिहाज से हरिद्वार जिले में विधानसभा चुनाव में दिखी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की है। साफ है अभी भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिये मोदी-शाह का मन पसीजता नहीं दिख रहा है। क्या हरिद्वार से 2024 का लोकसभा टिकट पाने की टीएसआर की हसरत पूरी हो पाएगी?