
देहरादून: ऐसा लगता है कि मौका हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव का है लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अभी से मिशन 2024 पर निकल पड़े हैं। डॉ निशंक लगातार कांग्रेस, बसपा कुनबे में सेंधमारी से लेकर चुनाव जीते निर्दलीयों को भाजपाई कैंप में जुटा रहे हैं। फिर चाहे कांग्रेस की भगवानपुर विधायक ममता राकेश के घर में ही सेंधमारी कर उनके बेटे बेटी को भाजपा ज्वाइन कराना हो या क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को बीजेपी ज्वाइन कराना हो निशंक लगातार ‘खेला’ कर रहे। आज भी डॉ निशंक ने कई चुनाव जीते क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों को बीजेपी में शामिल कराया। कहा जा रहा है कि अभी कई और हैं जिनको निशंक बीजेपी में लाने की पटकथा लिख चुके हैं।
भाजपा के मुख्य कार्यालय, देहरादून में सोमवार को कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , सांसद डॉ . रमेश पोखरियाल निशंक एवं रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । हम उनको विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से जो वादा किया है उसको भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार शत-प्रतिशत पूरा करेगी ।
हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का परिचायक है कि कांग्रेस, बसपा एवं निर्दलीय चुनाव जीते कई सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सम्मलित होने वालों में पूर्व प्रमुख नदीम, क्षेत्र पंचायत सदस्य इकराम, पप्पू, अब्दुल हक, दिलशाद, युसूफ, अमजद, सत्तार, सुलेमान, जावेद सहित अनेकों प्रधान और पूर्व प्रधान प्रमुख रूप से हैं।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, हरिद्वार अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष भैहरोज प्रधान, पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह, श्यामवीर सैनी, कुंवर जपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान उपस्थित रहे।