न्यूज़ 360

दृष्टिकोण: शराब ने उजाड़ दिए हैं उत्तराखंड के गांव…क्या युवा मुख्यमंत्री धामी पहाड़ के लड़खड़ाते युवा क़दमों को संभालने की कोई सार्थक पहल करेंगे?

Share now

हेमराज सिंह चौहान

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के गांवों में शराब ने सब बर्बाद कर दिया है। रोजगार के लिए पलायन की वजह से पहले ही गांव खाली हो चुके हैं। जो लोग गांव में बचे हैं उनमें में से एक बड़े तबके को शराब ने अपने वश में ले लिया है। अभी सोमवार को ननिहाल से मामा की लड़की की शादी से होकर दिल्ली लौट आया हूं। गांव में शराब की माया देखकर हैरान हूं। लोगों की शराब के लिए दीवानगी देखकर हैरान हूं। मालाकोट (मेरा ननिहाल) से शराब की दुकान करीब 9 किलोमीटर दूर है। गांव से लोग सिर्फ शराब लेने के लिए वहां तक जाते हैं। वो लोग जो कमा रहे हैं, उसका बड़ा हिस्सा शराब में गंवा रहे हैं। जो लोग खर्च नहीं कर सकते हैं वो बस इसी जुगाड़ में लगे रहते हैं कि पीने को मिल जाए। गांवों में आज भी शादियों में सामाजिक सहभागिता होती है और लोग एक दूसरे की जमकर मदद करते हैं। लेकिन शराब ने यहां भी अपनी पैठ बना ली है। काम से पहले शराब, काम के बीच में शराब और काम के बाद शराब। लगता है शराब सारी मुसीबतों को दूर करने की कोई दैवीय शक्ति है।शायद कोई मैजिक दवा! इसके आते ही सारे काम हो जाते हैं। कई लोग कहेंगे कि आप उत्तराखंड के गांवों को बदनाम कर रहे हैं लेकिन जो आंखों ने देखा वो लिख रहा हूं। मैं तो अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में रहता हूं और गांव जाना बहुत कम होता है। हर किसी आम पहाड़ी की तरह मैं भी अपने ईष्ट देवता को याद करने या फिर कोई खास शादी हो तभी गांव जा पाता हूं। मानता हूं कि दो दिन में रहकर गांव के बारे में ये धारणा बनाना गलत है लेकिन शराब ने कैसे पहाड़ बर्बाद कर दिए हैं, इसकी एक झलक तो इस दौरान दिखती ही है। उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां शराब काफी महंगी है और उस पर सरकारी संरक्षण से शराब कारोबारी ओवररेटिंग के जरिए जमकर जनता को लूटते हैं। अल्मोड़ा जिले के बारे में दावे से कह सकता हूं कि शायद ही कोई शराब की दुकान हो, जहां ओवररेट में शराब ना मिलती हो। फ़िलहाल ये मुद्दा नहीं है। मैं किसी भी तरह की बंदी के सख्त खिलाफ हूं, पर ऐसी हालत देखकर लगता है कि उत्तराखंड के गांवों को बचाना है तो इस और झांकना होगा और समस्या का कुछ उपाय करना होगा।
यूँ पहाड़ में शराब विरोधी तमाम आंदोलन हुए लेकिन आज के पहाड़ खासकर गाँवों का सच यह है कि शराब के चलन ने आम युवाओं को अपने आग़ोश में ले लिया है और सरकार, प्रशासन या फिर सिविल सोसायटी के स्तर पर कोई सार्थक मुहिम भी उम्मीद बंधाती नहीं दिखती है।

उनसे उम्मीद है कि वह ऐसी नीति बनाएंगे जिससे राजस्व तो मिले लेकिन लोग इसके पीछे पागल ना हों। जागरुकता और सख्त कानूनी कदम और सही रोड मैप ही सूबे को खासकर गांवों को इससे बचा सकता है।

आबकारी विभाग उत्तराखण्ड में काफ़ी रसूख वाला विभाग माना जाता है और आमतौर पर सीएम इसे अपने पास ही रखते हैं। इस बार भी ये विभाग युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास ही रखा है। उनसे उम्मीद है कि वह ऐसी नीति बनाएंगे जिससे राजस्व तो मिले लेकिन लोग इसके पीछे पागल ना हों। जागरुकता और सख्त कानूनी कदम और सही रोड मैप ही सूबे को खासकर गांवों को इससे बचा सकता है। लेकिन क्या मेरे पहाड़ के नशे में झूमते-डगमगाते क़दमों को अपनी सरकार से ऐसी किसी पहल या मदद की उम्मीद पालनी चाहिए? बाइस सालों की अब तक की सरकारों ने तो खैर निराश किया है लेकिन मैं अभी भी निराशा से नाउम्मीदी की तरफ नहीं जाना चाहता हूँ।

(लेखक अल्मोड़ा से निकलकर वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं। विचार निजी हैं।)

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!