
चमोली: Earthquake in Uttarakhand भूकंप के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांपी! सुबह-सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले से लेकर का जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चमोली जिले का जोशीमठ भूकंप का केन्द्र रहा। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की 4.7 तीव्रता का आँकी गई है। सुबह करीब छह बजे(5:58-5:59AM) के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद दहशत में लोग घरों से बाहर भागे। हालाँकि किसी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है। चमोली के अलावा ऋषिकेश, पौड़ी, रुद्रप्रयाग सहित कई जगहों पर झटके महसूस किए गए। कुछ लोगों ने देहरादून में भी हल्के झटके महसूस किए।

सोशल मीडिया पर तड़के आए भूकंप के झटके का जानकारी लोग साझा कर रहे हैं।

दरअसल उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और राज्य ने उत्तरकाशी के बड़े भूकंप से लेकर कई त्रासदियां झेली हैं। रह रह कर आ रहे छोटे भूकंप लोगों में बड़े खतरे को लेकर आशंका और खौफ पैदा कर जाते हैं।
