न्यूज़ 360

‘मुफ्त’ सियासत! केजरीवाल मुफ़्त बिजली की बात करें तो बीजेपी-कांग्रेस कहें छलावा, माहौल न बनता देख CM धामी रोज बांट रहे मुफ्त रेवड़ियां हरदा हर दिन कर रहे नया वादा

Share now

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बङी राहत, की महत्वपूर्ण घोषणाएं
  • बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट
  • सेवायान कर में 6 माह की छूट
  • पर्यावरण मित्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
  • पीएम स्वनिधि में पंजीकृत लाभार्थियों को मिलेगी आर्थिक सहायता

देहरादून: पहाड़ पॉलिटिक्स में ऊपरी तौर पर भले माने न माने लेकिन अंदरूनी हकीकत यही है कि दिल्ली सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुफ़्त बिजली के वादे ने सत्ताधारी बीजेपी से लेकर मुख्य विपक्षी कांग्रेस के पसीने छुड़ा रखे हैं।इधर पूर्व सीएम हरीश रावत 200 यूनिट फ्री बिजली का मॉडल समझा रहे हैं। हर महीने दो सौ रु रसोई गैस पर छूट का मंत्र भी हरदा फूँक रहे फिर भले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उसे नकार दे रहें। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आए दिन कुछ न कुछ छुट-पुट बांटने का दावा कर रंग जमाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे। नाराज कार्मिकों की मान-मनौव्वल को बुधवार को सीएम धामी ने DA को 11 प्रसेंट बढ़ाने का ऐलान किया था, गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री ने ‘सौग़ातें’ बाँटी हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा सदन में की गई घोषणाएं

ऊर्जा विभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह हेतु छूट प्रदान की जायेगी। इससे लगभग 2,24,604 लोग लाभान्वित होंगे जिस पर अनुमानित व्यय राशि रू0 2463.81 लाख होगी। विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इस पर लगभग रू0 3642.00 लाख का व्यय भार आएगा।

परिवहन विभाग

परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इसमें लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 96380 है जबकि अनुमानित व्यय भार रू0 7580.00 लाख होगा। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह लिए छूट प्रदान की जायेगी। इस पर अनुमानित व्यय भार रू0 3250.00 लाख आएगा।

शहरी विकास विभाग

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को रू0 2000 की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी। इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। इस पर लगभग रू0 830.00 लाख का व्यय भार आएगा।

पी०एम० स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इसमें लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 25000 है तथा अनुमानित व्यय भार रू0 2500.00 लाख होगा।

पेयजल विभाग

पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल / सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकत्रियों ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया है। कोविड की विषम परिस्थितियों में उन्होंने जिस प्रकार से काम किया है, वह प्रशंसनीय है। हम आशा बहनों को पांच माह तक 2-2 हजार रूपये प्रतिमाह दे रहे हैं। साथ ही एक-एक टेबलेट भी दिया जाएगा। आशा बहनों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।

जाहिर है विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जाएगा सरकार मुफ्त रेवड़ियां और बाँटेगी और विपक्षी दल सत्ता में आने पर ज्यादा का वादा करेंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!