न्यूज़ 360

गपशप ADDA: चुनाव में जाते-जाते CM धामी की तिकड़ी ने आखिर कर ही दिया खेल! CM किचन कैबिनेट के ताकतवर ब्यूरोक्रेट ACS को गृह विभाग से कराया चलता, चुनाव आचार संहिता में सुधांशु संभालेंगे गृह विभाग, अब अभिनव हुए और ताकतवर

Share now

देहरादून: दिल्ली से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें तो चुनाव आयोग शुक्रवार की अहम बैठक के बाद यूपी-उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में आचार संहिता लगाने का फैसला कभी भी ले सकता है। प्रबल संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को आचार संहिता लग सकती है। अब जब चंद घंटों में चुनाव आचार संहिता लग सकती है तब धामी सरकार ताबड़तोड़ अफ़सरशाही के तबादले कर रही है। लेकिन ताकतवर ब्यूरोक्रेट एसीएस आनंद वर्धन की चुनाव आचार संहिता से ठीक चंद घंटे पहले गृह विभाग जैसे बेहद अहम विभाग से छुट्टी पॉवर कॉरिडोर्स में ज़बरदस्त गपशप का विषय बन गई है।

आपके THE NEWS ADDA को इनपुट मिले हैं कि आचार संहिता से चंद घंटे पहले एसीएस आनंद वर्धन से गृह विभाग लेकर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को दिया गया है, इसके पीछे सीएम धामी की किचन कैबिनेट में चल रही पॉवर टशल ज़िम्मेदार है। सूत्रों ने खुलासा किया कि सीएम धामी की किचन कैबिनेट में इस बार एसीएस आनंद वर्धन को शह-मात देने में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार कामयाब हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि कारोबारी राजीव अग्रवाल, जिनके रसूख़ को लेकर धामी राज में पॉवर कॉरिडोर में खूब हल्ला रहा( इसकी डिटेल खबर फिर किसी दिन) उनका भी इस ‘खेल’ में करिश्मे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बहरहाल, चर्चा इस बात की भी खूब हो रही कि आखिर धामी राज में अरसे से गृह जैसे विभागों में क़ाबिज़ एसीएस आनंद वर्धन को चुनाव में जाते-जाते कैसे मुख्यमंत्री धामी ने रुखसती दे दी! आखिर पॉवर फाइट तो सीएम धामी के इन करीबी अधिकारियों में शुरू से रही लेकिन आचार संहिता से चंद घंटे पहले ऐसी कौनसी ‘मजबूरियाँ’ रही कि आनंद वर्धन विरोधी कैंप गृह विभाग से उनकी रुखसती कराने में कामयाब हो ही गया!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!